October 17, 2025
चेंज झपटने दौरान कुछ हिस्सा पर यदि महिला के पास रह गया।


उज्जैन। चोरों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घास मंडी चौराहा पर प्रशिक्षु आईपीएस पार्किंग सहित अन्य व्यवस्था देख रहे थे उसी बीच कुछ दूरी पर लक्ष्मी नगर के समीप मंगलवार रात 7.30 बजे एक वृद्ध महिला के गले से बदमाशों ने चेन झपट ली। घटना का पता चलते ही खुद आईपीएस विनोद कुमार मीना मौके पर पहुंचे और महिला से बदमाशों के हुलिए के बारे में जानकारी ली। मिली सूचना अनुसार पत्रकार सचिन कासलीवाल वाह प्रॉपर्टी व्यवसाई संजय कासलीवाल की माताजी सुशीला देवी कासलीवाल लक्ष्मी नगर जैन मंदिर से दर्शन करने पैदल जा रही थी। इस बीच दो युवक आए जिसमें से एक नीचे उतरा और गले में दो तोले की सोने की चेन पर झपट्टा मार लिया। महिला ने विरोध किया तो चैन का थोड़ा सा टुकड़ा उस उनके हाथ में रह गया बाकी चेन खींचकर बदमाश अपने साथ ले गए। प्रशिक्षु आईपीएस मीना, माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा सहित अन्य बल पार्किंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहा था और उसके कुछ ही दूरी पर चोरों ने अपना काम दिखा लिया। ऐसे में क्षेत्र की कानून व सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गई है।

क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक करते आईपीएस मीना।