उज्जैन फेसबुक पर एक महिला को रिक्वेस्ट भेज कर उससे दोस्ती कर उसे उज्जैन की राज रेसिडेंसी के एक मकान में रखकर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा के खिलाफ धारा 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है, चिमनगंज थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि भैरवगढ़ थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा के खिलाफ रतलाम निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराइ है की उप निरीक्षक विकास देवड़ा ने उसे सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती की, बाद में उसे राज रेसिडेंसी उज्जैन में लिव इन रिलेशन में रखा, इस दौरान उससे मारपीट की, महिला ने आरोप लगाया है कि विकास ने उसके साथ ना केवल बलात्कार किया बल्कि कई बार उसे प्रताड़ित भी किया, पूर्व में भी थाने में विकास देवड़ा और उक्त महिला का विवाद हुआ था जिस पर पुलिस अधीक्षक ने विकास को लाइन हाजिर कर दिया था ,
नानाखेड़ा थाने मैं भी रहे चर्चित,
उप निरीक्षक विकास देवड़ा पूर्व में नानाखेड़ा थाने पर पदस्थ रहे हैं यहां भी एक महिला के माध्यम से किसी को ब्लैकमेल करने के चलते लाइन हाजिर हुए थे, वही क्षेत्र की होटलों और रेस्टोरेंट पर अनैतिक दबाव बनाकर पैसों की मांग करते रहे हैं, अपने को स्वयंभू हीरो समझने वाले विकास देवड़ा के खिलाफ और भी शिकायत आवेदन विभिन्न थानों में पड़े हुए हैं ,अब देखना यह है कि धारा 376 के मामले में उनकी गिरफ्तारी होती है या नही?

More Stories
जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा का नगर भ्रमण, बालाजी धाम में हुआ स्वागत
वार्ड 36 में किस को ताज,
राजपथ पर गणतंत्र की परेड में कदमताल करेगा उज्जैन का ये बेटा