माधव कॉलेज का छात्र सैनिक आज दिल्ली की गणतंत्र परेड में दिखाई देगा राजपथ पर
उज्जैन। माधव कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष में अध्ययनरत गजेन्द्र चौधरी दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी करेगा।
माधव कॉलेज की 2 आर्टी बेट्री एनसीसी अधिकारी ले. डॉ. दिनेश जोशी ने बताया कि माधव कॉलेज का यह प्रतिभावान छात्र कड़ी मेहनत, अनुशासन के बल पर एनसीसी की राजपथ पर निकलने वाली परेड में दिखाई देगा। बड़नगर तहसील के छोटे से गांव हरनावदा के साधारण किसान रामचंद्र चौधरी एवं माता सागरबाई का यह सुपुत्र बचपन से ही मेहनती और लगनशील प्रवृत्ति का रहा है। शासकीय विद्यालय चामलेश्वर से इंटरमिडिएट करने के बाद स्नातक में माधव कॉलेज में प्रवेश के साथ एनसीसी में नियमित परेड में भाग लेकर गजेंद्र चौधरी ने यह कीर्तिमान रचा है। गजेंद्र चौधरी 26 जनवरी की गणतंत्र परेड के बाद 28 जनवरी को आयोजित प्रधानमंत्री रैली में भी भागीदारी करेंगे। गजेंद्र चौधरी की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. जवाहरलाल बरमैया एवं छात्रसंघ परामर्शदाता डॉ. जफर महमूद, ले. कर्नल आरडी शर्मा, केप्टन मोहन निमोले ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त की।
More Stories
74 साल के गणतंत्र के बाद नया इतिहास,उज्जैन में सीएम ने फहराया तिरंगा
जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा का नगर भ्रमण, बालाजी धाम में हुआ स्वागत
4 किमी लंबी तिरंगा यात्रा में उमड़े शहरवासी, दिखा राष्ट्र भक्ति का जज्बा