उज्जैन(गोविंद सोलंकी)
। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा अपनी नगर भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत श्यामपुर परिक्रमा करते हुए पहुंची, जहां भ्रमण के दौरान स्थान स्थान पर ग्रामीणों तथा स्थानीय नागरिकों ने पवित्र छड़ी की पवित्र छड़ी के दर्शन किए तथा छड़ी की पूजा अर्चना कर संतों का आशीर्वाद लिया। इससे पहले आज प्रातः माया देवी मंदिर से अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरी गिरी महाराज के नेतृत्व में सचिव श्रीमहंत महेश पुरी,श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी,अष्ट कौशल महंत सुरेशानंद सरस्वती पूजा अर्चना के पश्चात पवित्र छड़ी लेकर रवाना हुए। पवित्र छड़ी बिरला घाट श्री दुखहरण हनुमान मंदिर, चंडी चौक होते हुए श्यामपुर पहुंची नगर भवन के पश्चात पवित्र छड़ी श्रीमहंत मछन्दर पुरी के आश्रम बालाजी धाम पहुंची, जहां महंत पवन पुरी ,महंत कन्हैया पुरी,महंत बलदेव पुरी ने छड़ी की पूजा अर्चना की तथा साधुओं के जत्थे का स्वागत किया । इस अवसर पर श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कि पवित्र छड़ी 8 अक्टूबर को हर की पैड़ी पर गंगा पूजन तथा मां गंगा के अभिषेक के पश्चात 9 अक्टूबर को उत्तराखंड के चारों धाम एवं प्रदेश के पौराणिक तीर्थों की यात्रा के लिए रवाना होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुभ मुहूर्त में पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर उत्तराखंड तथा राष्ट्र की समृद्धि उन्नति और विकास की कामना के साथ यात्रा के लिए रवाना करेंगे।छड़ी यात्रा का समापन 1 नवंबर को होगा ।पवित्र छड़ी यात्रा में कोठारी महाकाल गिरी,श्रीमहंत मनोज गिरी,श्रीमहन्त पूर्णागिरि,महंत धीरेंद्र पुरी, महंत रतन गिरी ,श्री महंत पशुपति गिरी ,महंत हीरा भारती, महंत भीष्म गिरि ,महंत राजेंद्र गिरि ,महंत परमानंद गिरी ,महंत वशिष्ठ गिरी आदि शामिल थे।
More Stories
वार्ड 36 में किस को ताज,
राजपथ पर गणतंत्र की परेड में कदमताल करेगा उज्जैन का ये बेटा