October 19, 2025

उज्जैन। नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है,ऐसे में वार्ड 36 में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है,वार्ड की पूर्व पार्षद दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी की ओर से वार्ड के सीनियर सिटीजन केम्पनिग कर है ,तो कांग्रेस के उम्मीदवार के घर मे ही फुट है,उम्मीदवार के लिए उसके पिता जहां जी जान से लगे है तो उसके चाचा उम्मीदवार को हराने में लगे है,