October 14, 2025

उज्जैन। एक महिला द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर ज्योतिर्लिंग परिसर में स्थित ओमकारेश्वर मंदिर प्रांगण में प्राचीन खंबो को केंद्र बनाकर फिल्मी गाने पर डांस किया गया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  रग रग में तू इस तरह समाने लगा सहित एक अन्य गाने पर किया या डांस का वीडियो खुद महिला ने ही अपने इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया है। महिला इंदौर के बताई जा रही है जो महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी। इस पर महाकाल मंदिर के पुजारी एवं हिंदू संगठनों ने आपत्ति ली है तथा इसे आस्था से खिलवाड़ बताया है।  तो इस मामले में महाकाल मंदिर प्रशासन ने जांच की बात कही है। गौरतलब है कि पूर्व में भी एक युवती द्वारा महाकाल मंदिर परिसर में डांस किया गया था तथा मामले ने जब तूल पकड़ा था और कानूनी कार्रवाई हेतु उक्त युवती को नोटिस जारी किया गया था। के बाद

 

कार्रवाई के डर से युवती ने लिखित में माफी भी मांगी थी। मंदिर परिसर में पुलिस,महिला तथा पुरुष सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहते हैं,परंतु इस तरह का डांस उन्हें नजर क्यों नहीं आया। यह भी एक बड़ा सवाल है।