श्री महाकालेश्वर मंदिर की प्रवेश व निर्गम व्यवस्था में कल से परिवर्तन

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य निर्गम द्वार पर निर्माण कार्य के चलते दर्शनार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कुछ समय के लिये दर्शन व्यवस्था बडा गणेश मंदिर के सामने द्वार क्रमांक 4 से की गई है। श्रद्धालु 4 नम्बर द्वार से प्रवेश कर विश्रामधाम, रेम्प, मार्बल गलियारा होते हुए 6 नम्बर गेट से परिसर में पुराने महंत अखाडे के सामने से होते हुए कार्तिकेय मंडपम, गणपति मंडपम से श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करेंगे। और फिर निर्गम चेनल से सुलभ काम्लेक्स के पास से होकर देवास धर्मशाला के पास से एम्बुलेंस द्वार होते हुए धर्मशाला व प्रवचन हॉल के बीच से 13 नम्बर द्वार से बाहर आएंगे। इसी प्रकार रुपये 250/-शीघ्र दर्शन व प्रोटोकॉल के अंतर्गत आने वाले श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था
द्वार क्रमांक 05 से रहेगी।
More Stories
जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा का नगर भ्रमण, बालाजी धाम में हुआ स्वागत
वार्ड 36 में किस को ताज,