April 15, 2025
टीएनसीपी मानचित्र कार दरयानी का इंदौर स्थित आलीशान बंगला।

पब्लिक न्यूज़ 24 उज्जैन। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो उज्जैन की टीम ने एसपी दिलीप सोनी के नेतृत्व में टी एन्ड सीपी देवास में पदस्थ मानचित्र कार विजय दरियानी के इंदौर स्थित आवास पर गुरुवार को छापा मारा। ईओडब्ल्यू द्वारा की गई छापेमारी में दरयानी के आशीष नगर स्थित घर से 140000 नगद सहित कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। वहीं एसपी दिलीप सोनी का कहना है कि इस मामले में नायता मुंडला में जमीन के दस्तावेज मिले है। सूत्रों के अनुसार देवास में पदस्थ रहे उपसंचालक स्तर के दो अधिकारियों से भी लेनदेन के दस्तावेज बरामद हुए हैं। खबर लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू की टीम मौके पर दस्तावेजों की पड़ताल कर रही थी। साथ ही मौके से बैंक की कुछ पासबुक व लॉकर की जानकारी भी सामने आई है जिन्हें अब जांच के दायरे में लिया जाएगा। बता दें कि दरयानी को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी वह पूर्व में उज्जैन में भी पदस्थ रह चुके हैं। उनके पास आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें मिलने के चलते ईओडब्ल्यू ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के चलते दरियानी के निवास सहित अन्य स्थानों पर कार्यवाही की गई है। अभी पड़ताल जारी है जो भी तथ्य सामने आएंगे आपको जानकारी दी जाएगी।

दिलीप सोनी, एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन