October 14, 2025

उज्जैन आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एस पी दिलीप सोनी के नेतृत्व में टी इन सी पी देवास में पदस्थ विजय दरियानी के इंदौर स्थित आवास पर छापा मारा, ईओडब्ल्यू द्वारा की गई छापेमारी में दरयानी के आशीष नगर स्थित घर से 140000 नगद सहित कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए गए हैं वहीं एसपी दिलीप सोनी का कहना है कि इस मामले में नायता मुंडला में जमीन के दस्तावेज मिले है, साथ ही सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है की देवास में पदस्थ रहे उपसंचालक स्तर के दो अधिकारियों से भी लेनदेन के दस्तावेज बरामद हुए हैं। वही दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है ईओ डब्ल्यू की नजर अब उज्जैन टी एन सी पी के कार्यालय पर भी है,