October 16, 2025

नापतोल विभाग उज्जैन की टीम ने की कार्रवाई, मीटर रीडिंग से कम दिया जा रहा था डीजल
उज्जैन। आगर रोड के ग्राम पाट स्थित एक एचपीसीएल कंपनी के पेट्रोल पंप पर सस्ते डीजल के नाम पर लोगों की जेब में डाका डाला जा रहा था। शिकायत के बाद उज्जैन के नापतोल विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि जुगाड़ की अमानक मशीन को सीधे टैंक से जोड़कर लोगों को बायोडीजल दिया जा रहा था। मीटर में जो मात्रा दिख रही थी उससे काफी कम गाड़ी तक डीजल पहुंचने को लेकर नापतोल विभाग ने प्रकरण भी दर्ज किया है। साथ ही अवंतिका बायोडीजल नाम से संचालित इस पम्प को सील भी कर दिया। टीम ने इसी तरह महिदपुर तहसील के कानाखेड़ी स्थित श्री कृष्ण बायोडीजल पंप को भी मशीन सत्यापित नहीं होने के चलते सील कर दिया। कार्रवाई में नापतोल निरीक्षक संजय पाटनकर, दीपशिखा नागले व बलदेव प्रसाद आदि शामिल रहे।
विभाग ने आम लोगों से आह्वान किया कि वे किसी भी पेट्रोल पंप पर जाने दौरान मशीन के सत्यापन होने की सील जरूर जांचे और यदि मशीन में कुछ गड़बड़ी लगती है तो विभाग से शिकायत करें।

अगर रोड के पाट स्थित अवंतिका बायोडीजल पंप पर कार्रवाई करती नापतोल विभाग की टीम।