January 21, 2025

कांग्रेस नेत्री नूरी की नूरा कुश्ती उजागर, चंद घंटे में इस्तीफा वापस, कमलनाथ की तारीफ में पढ़े कसीदे

कांग्रेस की तेजतर्रार नेत्री नूरी खान पार्टी में ही रहेंगी, बोलिए वैचारिक मतभेद था पार्टी फोरम पर करूंगी समाधान

उज्जैन। कांग्रेस की तेजतर्रार नेत्री वकील भारती महिला कांग्रेस की सदस्य नूरी खान ने चंद घंटे में ही पार्टी के सभी पदों के लिए सौंपा अपना इस्तीफा वापस ले लिया। सोशल मीडिया पर इस्तीफा प्रसारित करने के साथ ही जैसे ही मीडिया में मामला उछला तो नूरी खान ने खुद पोस्ट डाल कर कह दिया कि उनकी आलाकमान से बात हुई है और अब वह पार्टी नहीं छोड़ेंगी। ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी के नेता ही नूरी खान के इस कदम को महज नूरा कुश्ती करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह सब कुछ पहले से ही फिक्स था इस तरह की बयानबाजी से नूरी अपनी राजनीति चमकाना चाहती हैं और उनका सपना प्रदेश में कुछ बड़ा पद हासिल करने का है।

इस्तीफा देने के बाद ही नूरी खान ने उन्हें सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को परिवार का मुखिया बताते हुए उनके तारीफों में कसीदे पढ़ रही। उन्होंने कहा कि मेरा कुछ वैचारिक मतभेद था जो उच्च स्तरीय चर्चा के बाद दूर हुआ है। और अब मैं पार्टी फोरम पर अपनी बात रख कर अल्पसंख्यक वर्ग को प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए काम करूंगी। कुल मिलाकर 24 घंटे से भी कम समय में ही यह हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा खत्म हो गया।

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया

नूरी खान की इस्तीफे वाली फेसबुक पोस्ट पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्हें इस तरह से ट्रोल किया गया जैसे वे केवल नाटकीय रूप से यह सब कुछ कर रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनके भाजपा में जाने संबंधी कमेंट कर रहे थे। हालांकि अल्पसंख्यक वर्ग का उन्हें खासा समर्थन व सहानुभूति सोशल मीडिया पर मिली।