October 19, 2025

गृहमंत्री शाह के भरोसे के बाद जैन पहुंचे कालूहेड़ा का नामांकन जमा करने , पार्टी के कार्यक्रमों से बनाई दूरी अब होगी खत्म, उत्तर में मजबूती से चुनाव लड़ेगी भाजपा

संभागीय बैठक में मौजूद गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा व संगठन महामंत्री हितानंद जी।

उज्जैन। टिकट कटने से आहत पूर्व मंत्री पारस जैन आखिरकार मान गए। रविवार को उज्जैन दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर रोड स्थित निजी होटल के बंद कमरे में उनसे बातचीत की और पार्टी के पक्ष में काम करने के लिए राजी कर लिया। बताया जा रहा है कि शाह ने जैन को भरोसा दिया कि आप चुनाव बाद दिल्ली आए संगठन आपके लिए कुछ अच्छा करेगा। सुबह इसका असर भी दिखा पारस जैन भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा के प्रस्तावक बने और कोठी पहुंचकर उनका नामांकन दाखिल कराया।
उज्जैन उत्तर सीट से टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज चल रहे विधायक पारस जैन का यही दर्द था कि संगठन ने टिकट बदलने से पूर्व उन्हें भरोसे में नहीं लिया। रविवार रात इस नाराजगी को दूर करने स्तानी नेताओं के समन्वय से शाह ने उन्हें निजी होटल में बुलाया और गिले शिकवे दूर कर दिए। पारस जैन के साथ आने से उज्जैन उत्तर में भाजपा संगठन अब मजबूती के साथ चुनावी समर में काम करेगा। मालूम हो कि रविवार रात उज्जैन में सभा लेने के बाद शाह ने पहले संभागीय पदाधिकारियों की मीटिंग ली फिर होटल के ही एक बंद कमरे में जैन से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी की ओर से प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो भाजपा पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि उनका टिकट इस बार क्यों रोका गया है। इस घटनाक्रम के बाद सोमवार सुबह पार्टी प्रत्याशी कालूहेड़ा और महामंत्री विशाल राजोरिया जैन के घर पहुंचे और चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा की।

*पहले महाकाल दर्शन फिर पहुंचे नामांकन करने*
नामांकन जमा करने से पूर्व उत्तर से भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कलवाड़ा एवं दक्षिण प्रत्याशी डॉ मोहन यादव ने एक साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। इसके बाद संबंधित रिटर्निग ऑफिसर के कार्यालय में पहुंचकर अपने नामांकन दाखिल किए। कालूहेड़ा के साथ जैन भी नजर आए और उत्साह के साथ नामांकन दाखिल करवाया। वही यादव के साथ निगम सभापति कलावती यादव व महापौर मुकेश कटवाल मौजूद रहे।

कोठी के बाहर कालूहेडा व जैन दोनो दिखे साथ-साथ
नामांकन दाखिल करते दक्षिण भाजपा प्रत्याशी डॉ. यादव