January 22, 2025

वायरल ऑडियो में कांग्रेस नेताओं व मुस्लिम समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद प्रदेश कांग्रेस ने लिया कड़ा निर्णय

उज्जैन। उज्जैन के शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया को एक वायरल ऑडियो बहुत भारी पड़ गया। ऑडियो में कांग्रेस नेताओं व मुस्लिम समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार शाम ताबड़तोड़ रवि भदोरिया को पद से हटा दिया। इसके पहले उन्हें 3 दिन में जवाब देने का नोटिस जारी किया गया था लेकिन उस के कुछ घंटे बाद ही भोपाल से जारी पत्र में उन्हें पद से हटा दिया गया।

बता दें कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष भदौरिया किसी अन्य व्यक्ति से चर्चा दौरान कांग्रेस नेत्री नूरी खान व शहर कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को लेकर आपत्तिजनक बात बोल रहे थे। हालांकि भदोरिया ने रविवार को ही मीडिया में यह स्पष्टीकरण दिया था कि यह आवाज मेरी नहीं है भाजपा ने षडयंत्र पूर्वक यह ऑडियो तैयार कराया है। लेकिन प्रारंभिक रूप से ही आरोप साबित होने पर कांग्रेस को यह कड़ा एक्शन लेना पड़ा। बता दें कि सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ महिदपुर में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं उसके पहले ही यह बड़ी कार्रवाई कर दी गई।