भाजपा प्रत्याशी जैन ने अभा अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से लिया आशीर्वाद, उनकी प्रेरणा पर उत्तर विधानसभा की धर्म परायण जनता को अयोध्या दर्शन के लिए साथ लेकर जाएंगे,

उज्जैन। शनिवार शाम बड़नगर रोड स्थित निरंजनी अखाड़े में प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य श्री महंत रविंद पुरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान अयोध्या में श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर संवाद दौरान महाराज जी ने उन्हें प्रेरणा दी कि आप जीत के बाद धर्म प्राण जनता को वहां ले जाए। इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए श्री जैन ने वादा किया कि वह क्षेत्र के लोगों को अयोध्या में बन रहे श्री राम लला मंदिर के दर्शन करने ले जाएंगे। श्री जैन ने कहा कि 22 जनवरी को हमारे आराध्या भगवान श्री राम लला अयोध्या में पूरी भव्यता से विराजित हो रहे।

उज्जैन प्रवास पर आए श्री महंत रविंद्र पुरी जी महाराज ने भाजपा प्रत्याशी जैन को आशीर्वाद दिया और कहां की सनातन धर्म का परचम लहराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा अच्छा काम कर रही है। इधर जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार उज्जैन उत्तर विधानसभा सभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि भाजपा पार्टी ने अपने हर कार्यकर्ता को अपने परिवार का सदस्य समझा है। मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को भाजपा प्रत्याशी बना कर आप जैसे हजारों कार्यकर्तओं का मान-सम्मान बढ़ाया। जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 27 के खाराकुआं क्षेत्र से जनसंपर्क की शुरुआत की गई, जो बाखल, अमरपुरा, मदारगेट, तोपखाना, उपकेश्वर महादेव, गुदरी होते हुए वार्ड क्रमांक 32 व 33 के नालिया बाखल में समापन किया गया। इस अवसर पर पारस जैन, जगदीश अग्रवाल, सोनू गहलोत, सत्यानारायण खोईवाल, सुरेंद्र सांखला, विशाल राजोरिया, अजय तिवारी, कमल त्रिवेदी आदि उपस्थित थे। यह जानकारी उज्जैन उत्तर विधानसभा संयोजक अपूर्व देवड़ा ने दी।
सनातन का काम कर रही भाजपा मध्य प्रदेश में बनाएगी सरकार – रविन्द्रपुरी जी महाराज

उज्जैन प्रवास पर आए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मंशा देवी ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष श्री मंहत रविंद्रपुरी जी महाराज ने मीडिया से चर्चा में कहां की सनातन का परचम फहरा रही भाजपा जरूर मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में सरकार बनाएगी। हम भगवाधारी हैं और श्री राम हमारे आराध्य हैं उनके लिए जो काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है वह अतुलनीय है। इसलिए हम सनातन के अनुयायी, यही चाहते हैं कि मध्य प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार काबिज हो। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल जैन को भी विजय श्री का आशीर्वाद दिया।
More Stories
शाह ने बंद कमरे में पारस जैन से की बात, बोले आपके लिए कुछ अच्छा करेंगे
अति महत्वकांक्षा और डर्टी पॉलिटिक्स में उलझे संत, चंद घंटे में बदला सियासी रंग
वायरल ऑडियो के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष भदोरिया की छुट्टी