October 17, 2025

उज्जैन। चोरी हुए मोबाइल वापस मिलेंगे ऐसी उम्मीद शायद ही किसी को रहती है लेकिन उज्जैन पुलिस में गुम हुए 120 मोबाइल चोरों से बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाये। अपने मोबाइल पाकर फरियादियों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने शहर के विभिन्न थानों में मोबाइल गुम की शिकायत को लेकर एक विशेष टीम तैयार की थी। जिस पर साइबर सेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए करीब 120 गुम हो चुके मोबाइलों को ट्रेस कर पुनः उनके मालिक को लौटाया। इन मोबाइलों की कीमत लाखों में है। पुलिस द्वारा त्यौहारों के ठीक पहले इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल लौटाए जो संबंधित ओं के लिए दीपावली के उपहार से कम नहीं । क्योंकि वे थानों पर रिपोर्ट दर्ज करा कर मोबाइल प्राप्ति की आस छोड़ चुके थे। परंतु जैसे ही मोबाइल हाथ में आए तो पाकर चेहरों पर खुशियां झलक उठी। उज्जैन पुलिस की इस पहल की उज्जैन शहर की जनता ने भी प्रशंसा की है। साथ ही जिन लोगों के मोबाइल अभी रिपोर्ट में दर्ज है उन्हें भी आस लगी है कि आगामी दिनों में पुलिस उनके मोबाइल भी ट्रेस कर लेगी।