April 17, 2025

उज्जैन/भोपाल। मध्य प्रदेश की 1 लोकसभा व विधानसभा सीटों के साथ ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न प्रदेशों में होने वाले उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले चुनावों के लिए प्रदेश स्तर से भेजे गए नामों पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने शीर्ष नेतृत्व की सलाह से मुहर लगा दी। इसके साथ ही चुनाव वाले क्षेत्रों में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। कांग्रेसी सूत्रों की माने तो कुछ स्थानों पर नामों को लेकर पार्टी में अंदरूनी असंतोष भी पनप सकता है। जिसको लेकर क्षेत्र के कद्दावर नेताओं को संबंध बनाने व पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की जिम्मेदारी भी दी गई है।

आईसीसी द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची।