कॉन्टेस्ट संचालिका ने होटल प्रबंधन पर लगाए आरोप

उज्जैन। देवास रोड स्थित श्री गंगा होटल में रविवार को ब्यूटी कांटेस्ट के लिए एक कार्यक्रम रखा गया था। जिस पर बजरंग दल को आपत्ति थी तथा पदाधिकारियों का कहना था कि यहां पर कांटेस्ट के आड़ में युवतियों का वाक-शो कराया जाने की सूचना हमें मिली है। जिसमें अश्लीलता परोसी जा सकती है। वही कार्यक्रम की संचालिका ने बताया कि हमने होटल में बुकिंग कराई थी तथा आज जब कांटेस्ट के लिए पहुंचे तो होटल संचालक ने बजरंग दल के दबाव में आकर हमसे कार्यक्रम को लेकर अनुमति मांगी। जबकि बुकिंग दौरान कहा था कि 100 लोगों के कार्यक्रम के लिए कोई परमिशन की जरूरत नहीं। इन सबके बीच माधव नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। ऐसे में विभिन्न शहरों से आई ब्यूटी कॉन्टेस्ट प्रतिभागियों को बैरंग लौटना पड़ा।
More Stories
जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा का नगर भ्रमण, बालाजी धाम में हुआ स्वागत
वार्ड 36 में किस को ताज,