October 18, 2025

प्रशासन ने महाकाल मंदिर स्थित प्राचीन अखाड़े को रातों-रात किया जमींदोज, सुबह अवशेष भी नहीं मिले

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित अति प्राचीन वीरभद्र अखाड़े (व्यायामशाला) को जिला प्रशासन ने रातों-रात ही जमींदोज कर दिया। मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर जारी विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के चलते इस निर्माण को हटाया गया है। जबकि इस प्राचीन अखाड़े को यथास्थिति रहने दिए जाने की मांग व्यामशाला से जुड़े लोग लंबे समय से कर रहे थे। और मामले को लेकर कोर्ट में याचिका भी लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने रात 9 बजे बाद अंधेरे में ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। व्यामशाला से जुड़े पंडित गौरव शर्मा के अनुसार हम जब सुबह मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि राखी अखाड़े को जमींदोज कर दिया गया और यहां रखी प्राचीन प्रतिमाएं मंदिर प्रशासन में अन्यत्र स्थान पर भेज दी। इस मामले में मंदिर प्रशासन का कहना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्य बाधा आने के चलते उक्त स्थल को हटाया गया है। हालांकि जिस तरह से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया वह सवालों के घेरे में आ रही है। मंदिर से जुड़े जानकारों का कहना है कि परिसर की प्राचीनता को पूरी तरह से नष्ट नहीं करना चाहिए। इससे श्रद्धालुओं के बीच अच्छा संदेश नहीं जा रहा।

पूर्व में ऐसा दिखता था श्री वीरभद्र अखाड़ा व्यामशाला।
प्रशासन ने रातों-रात अखाड़े का निर्माण जेसीबी से जमींदोज कर दिया।
इस तरह हुए कार्रवाई, देखे वीडियो।