October 16, 2025

उज्जैन। कोविड बढ़ते प्रभाव के चलते आखिरकार विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी आगामी समस्त यूजी व पीजी की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। सोमवार को विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए लिखा है कि 20 जनवरी से प्रारंभ होने वाली समस्त परीक्षाओं को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इन परीक्षाओं को ओपन बुक या ऑनलाइन माध्यम से या अन्य किसी तरीके से आयोजित किया जाएगा। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर विक्रम विश्वविद्यालय ने इन्हें स्थगित कर दिया।

विक्रम विवि के कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार फिलहाल सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। स्थिति सामान्य होने की दशा में फिर से टाइम टेबल जारी कर परीक्षाओ के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।