राजभवन से जारी हुए आदेश, उज्जैन के 4 लोगो को काउंसिल में जगह
उज्जैन। महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय में नए कार्यपरिषद सदस्यों की नियुक्ति की गई है। राजभवन से जारी आदेश में उज्जैन के 4 लोगों सहित रतलाम, धार जिले के 2 लोगों को कार्य परिषद में जगह दी गई है। नगर जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री व दवा व्यवसाई राजेंद्र झालानी को भी कार्य परिषद सदस्य मनोनीत किया गया है। वे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के करीबी माने जाते हैं और अन्य कई सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय है। इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र नेता सुशील वाडिया को भी कार्य परिषद में जगह मिली है। विक्रम विश्वविद्यालय से संबंधित छात्र समस्याओं के लिए वाडिया हमेशा संघर्षरत रहते हैं। इनके अलावा श्री राजेंद्र सुरी शोध संस्थान की प्राचार्य विद्या जोशी, श्रीमती किरण शर्मा पति डॉ. रमण सोलंकी, धार के केशर सिंह, रतलाम के भरत बैरागी को भी कार्य परिषद सदस्य मनोनीत किया गया।
More Stories
विक्रम विवि में धारा 52 की मांग को लेकर 84 महादेव को किया जल अर्पण
पीएचडी चयन परीक्षा में धांधली में कुलसचिव व पूर्व कुलपति समेत पांच पर लोकायुक्त प्रकरण दर्ज
2 सालों में विश्वविद्यालय में खुले 200 नए कोर्स, 53 एमओयू भी हुए साइन