उज्जैन।उज्जैन फेसबुक पर एक महिला को रिक्वेस्ट भेज कर उससे दोस्ती कर उसे उज्जैन की राज रेसिडेंसी के एक मकान में रखकर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा के खिलाफ धारा 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है, चिमनगंज थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि भैरवगढ़ थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा के खिलाफ रतलाम निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराइ है की उप निरीक्षक विकास देवड़ा ने उसे सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती की, बाद में उसे राज रेसिडेंसी उज्जैन में लिव इन रिलेशन में रखा, इस दौरान उससे मारपीट की, महिला ने आरोप लगाया है कि विकास ने उसके साथ ना केवल बलात्कार किया बल्कि कई बार उसे प्रताड़ित भी किया, पूर्व में भी थाने में विकास देवड़ा और उक्त महिला का विवाद हुआ था जिस पर पुलिस अधीक्षक ने विकास को लाइन हाजिर कर दिया था , उल्लेखनीय है कि नानाखेड़ा थाने पर पदस्थ के दौरान विकास देवड़ा ने एक युवती के साथ मिलकर किसी को ब्लैकमेल किया था डीएसपी की जांच में दोषी पाए जाने पर लाइन हाजिर हुए फिर से जुगाड़ कर पर थाने पर पहुंच गए वही नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के होटलों और रेस्टोरेंट कॉफी शॉप आदि से भी मासिक बंदी के आरोप लगते रहे हैं, अब देखना यह है कि धारा 376 के मामले में उप निरीक्षक विकास देवड़ा की गिरफ्तारी कब होती है
More Stories
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश
लोकायुक्त का चालान पेश, निगम उपायुक्त नीता जैन निलंबित
अखबार छपवाने के पैसे उड़ा देता है दारु में, व्हाट्सएप के माध्यम से केवल ब्लैकमेलिंग