January 20, 2025

उज्जैन। सूदखोरों की प्रताड़ना का एक मामला चिमनगंज मंडी  पुलिस के पास पहुंचा है, संभाग की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी वीडि मार्केट के युवा कारोबारी जय बालानि से उसके दोस्तों ने बार बालाओं पर ना केवल रुपए उडवये बल्कि उन्होंने भी जय के पैसों से बार बालाओं के डांस पर जमकर अय्याशी की, और बदले में उसे दिया ब्याज का दंड,  चिमनगंज थाना पुलिस ने एक मामला जांच में लिया है जिसमें वीडि मार्केट के कपड़ा कारोबारी जय बालानि ने शिकायत में उल्लेख किया है कि उसके दोस्त हितेश सेठिया, विवेक सोनी, तरुण कोटवानी ,आकाश सक्सेना ,संदीप जायसवाल ने उससे अनेक प्रकार से अनैतिक रूप से रुपए लिए, कारोबारी जय बलानी ने बताया कि इंदौर के डांस बार में बार बालाओं पर इन लोगों ने रुपए लुटाए और उन रुपयों की कीमत मुझसे ली, जय ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि हितेश सेठिया ने उसे डांस बारों में ले जाने का चस्का लगाया जिसके बाद वह होटलों में शराब आदि की पार्टियां करने लगा और दुकान से पैसे ले जाने लगा बाद में उन लोगों ने उन पैसों को मुझसे ब्याज सहित वसूलना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे जय ने अलग-अलग सूदखोरों से 10% पर रुपए लेना शुरू कर दिया, आखिरकार सूदखोरों से तंग आकर जय  ने आत्महत्या के लिए रस्सी का फंदा अपने गले में डाल लिया पर रस्सी टूट जाने से वह आत्महत्या करने में असफल रहा, परिजन उसे अस्पताल लेकर गए और बाद में मामला चिमनगंज मंडी थाना पुलिस तक पहुंचा पुलिस इस मामले में जय के बयानों के आधार पर जांच कर रही है उल्लेखनीय है कि शहर में सूदखोरों का  आतंक तेजी से बढ़ रहा है और कई परिवार बेघर होने के साथ-साथ आत्महत्या करने को मजबूर हैं