उज्जैन गोविंद सोलंकी ।
प्रदेश भाजपा द्वारा अपने नेताओं को निगम, मंडलों और प्राधिकरण में नियुक्त करने का सिलसिला शुरू हो गया है ऐसे में उज्जैन विकास प्राधिकरण को भी नए अध्यक्ष की दरकार है ,इससे प्राधिकरण की बेलगाम हो चुकी व्यवस्थाओं में एक और जहां सुधार होने की उम्मीद है वहीं वही प्रशासनिक कार्यों में कसावट भी आएगी।
पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल के कार्यकाल के समय से खाली हुए अध्यक्ष पद पर प्रशासनिक अधिकारी पदस्थ हैं, ऐसे में विभाग में लचर होती व्यवस्थाए और बढ़ता भ्रष्टाचार इस ओर इशारा कर रहा है कि शहर के उपभोक्ताओं को अच्छे आवासीय भवन, भूखंड उपलब्ध कराना प्राधिकरण का उद्देश्य है पर पिछले कुछ सालों से देखने में आ रहा है कि प्राधिकरण दलालों और बिचौलियों का गढ़ बन गया, प्राधिकरण के सीईओ द्वारा कार्यों का ठीक से बंटवारा नहीं करने के चलते अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों में पदों को लेकर असंतोष उपजा हुआ है पर सब मौन है क्योंकि सबको कहीं ना कहीं किसी एजेंसी का डर है ऐसे में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को चाहिए कि प्राधिकरण में जल्द से जल्द नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो ताकि एक और जहां भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा उनसे जुड़े लोगों और और शहर के लिए कुछ ठोस और नई योजनाएं धरातल पर आ सके वर्तमान में तो प्राधिकरण एक बिल्डर की भूमिका में नजर आ रहा है।
More Stories
रविंद्रपुरी महाराज ने दी प्रेरणा, अयोध्या के लिए कूच करेंगे उत्तर क्षेत्र के लोग
शाह ने बंद कमरे में पारस जैन से की बात, बोले आपके लिए कुछ अच्छा करेंगे
अति महत्वकांक्षा और डर्टी पॉलिटिक्स में उलझे संत, चंद घंटे में बदला सियासी रंग