October 19, 2025

 

 

उज्जैन।भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा  सेवा और समर्पण अभियान के तहत प. दीनदयाल जी की जयंती नगर अध्यक्ष  विवेक जोशी के नेतृत्व में नानाखेड़ा स्थित दीनदयाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई उसके पश्चात नगर के प्रत्येक 487 बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर आधारित पत्रक का वाचन किया गया साथ ही नगर की बस्तियों में फल, मास्क वितरण, बच्चों को कॉपी किताब वितरित की गई । इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा द्वारा सेवा भारती कन्या छात्रावास में कन्याभोज रखा गया ।
सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर नगर अध्यक्ष  विवेक जोशी ने पंडित जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीनदयाल जी एकात्म मानवदर्शन के प्रणेता, कुशल संगठक और एक ऐसा आदर्श व्यक्तित्व थे , जिन्होंने भारतीय जनसंघ में कार्य करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का जीवन स्तर सुधरे इन बात पर जोर दिया और पूरा जीवन भारत माता के चरणों में एवम जनता की सेवा में समर्पित किया । आज पार्टी का जो स्वरूप हमें दिखाई दे रहा है , उसकी नींव पं . दीनदयाल जी ने डॉ . श्यामाप्रसाद मुखर्जी के साथ रखी थी । संगठन का वैचारिक अधिष्ठान पं . दीनदयाल उपाध्याय जी ने किया । दुनिया की सभी समस्याओं का समाधान एकात्म मानव दर्शन में है । उन्होंने कहा कि दीनदयालजी से प्रेरित होकर, उनके विचारों को आत्मसात करते हुए आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी सबका साथ साबका विकास , सबका विश्वास इसी भाव को चरितार्थ कर रहे हैं । कार्यक्रम में विधायक  पारस जैन, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष  विभाष उपाध्याय, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष  अनिल जैन कालूहेड़ा, इकबालसिंह गांधी, पूर्व विधायक  राजेन्द्र भारती,  ओम जैन, श्रीमती मीना जोनवाल,  सुरेश गिरी,  राजेन्द्र झालानी,  सत्यनारायण खोईवाल, मनोज मालवीय , मंडल अध्यक्ष  परेश कुलकर्णी,  गब्बर भाटी,  अमय आप्टे, सुश्री विनीता शर्मा, संतोष यादव सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे ।