January 20, 2025

कोरोना के सभी प्रतिबंध हटे, पूरी क्षमता से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज तो शादियों में बुलाए मनचाहे मेहमान

उज्जैन। कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा लगाई गई सभी तरह की पाबंदियां अब हटा ली गई है। बुधवार को विभिन्न विभागों के मंत्री व आला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की और उसके बाद यह बड़ा ऐलान किया। जिसके चलते अब प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज, हॉस्टल, योगा सेंटर, जिम अन्य सार्वजनिक गतिविधियां पहले की तरह सामान्य स्थिति में चल सकेंगे। वही शादियों के सीजन में लोग मनचाहे मेहमान भी बुला सकेंगे जबकि पहले इसके लिए 300 लोगों की सीमा तय थी। इसके साथ ही सरकार ने कुछ जिलों में लागू नाइट कर्फ्यू व्यवस्था को भी समाप्त कर दिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक उपरांत ग्रह विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल पूरी क्षमता से खुल सकेंगे एवं राजनीतिक, सामाजिक धार्मिक आयोजन पूर्व की तरह हो सकेंगे। इसमें किसी तरह के रोग नहीं रहेगी हालांकि सरकार ने यह भी कहा की कोरोना प्रोटोकॉल के जो नियम तय हैं उनका पालन सभी लोगों को करना जरूरी होगा।

मेले भी आयोजित होंगे, दुकानदारों के लिए सर्टिफिकेट जरूरी

सरकार ने तय किया है कि अब प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न पारंपरिक मेलों का आयोजन भी हो सकेगा। हालांकि इनमें वही लोग दुकान लगा सकेंगे जिन्हें दोनों डोज लग चुके हैं। इस निर्णय के बाद अब शिप्रा किनारे लगने वाले कार्तिक मेला व कालिदास अकादमी प्रांगण में लगने वाले हस्तशिल्प मेले की तस्वीर भी साफ हो गई। जिला प्रशासन के अधिकारी इसकी तैयारी शुरू करने में जुड़ गए हैं।