केन्द्रीय मंत्री गडकरी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 5722 करोड़ की 534 कि.मी. लम्बी सड़क परियोजना का शिलान्यास किया, गडकरी ने सांसद के वजन को लेकर भी ली चुटकी



उज्जैन। केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मालवा अंचल को बड़ी सौगात देते हुए 5722 करोड़ की 534 किलो मीटर लम्बी 11 सड़क परियोजनाओं का उज्जैन में शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम दौरान गडकरी ने दावा किया कि साल 2024 तक मध्य प्रदेश का रोड स्ट्रक्चर अमेरिका समान हो जाएगा।पहले मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था, लेकिन शिवराज जी नेतृत्व में अब प्रगतिशील राज्य की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने कहा कि हम पांच वर्ष के अन्दर एमपी का रोड स्ट्रक्चर अमेरिका के समान बना देंगे। साथ ही 2024 तक भारत के रोड स्ट्रक्चर को अमेरिका की तरह बनाने का प्रयास करेंगे।

केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि उज्जैन में हो रहे महाकाल विस्तारीकरण का कार्य से मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा रहा यह कार्य निश्चित रूप से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभव प्रदान करेगा। भूतल परिवहन मंत्रालय देश में 20 रोड कम एयर स्ट्रीप बना रहा है। उज्जैन में भी इस तरह के प्रस्ताव भेजने पर स्वीकृति दी जायेगी। महाकाल आने वाले श्रद्धालुओं को इन्दौर आने की आवश्यकता नहीं होगी, अपितु उज्जैन में ही एयर बेस बनायेंगे। साथ ही उन्होंने उपलब्धता होने पर पानी पर चलने वाले प्लेन की सेवाएं भी उज्जैन संभाग में देने की बात कही। गडकरी ने सांसद फिरोजिया के अधिक वजन को लेकर चुटकी ली और कहा कि अनिल जी आप वजन कम करते चलिए हम विकास के लिए फंड बढ़ाते रहेंगे। इस दौरान मौजूद लोग ठहाके लगाने से खुद को रोक नहीं सके।
उज्जैन-झालावाड़ मार्ग 50 कि.मी. तक फोरलेन होगा
सांसद अनिल फिरोजिया की मांग पर उन्होंने उज्जैन से झालावाड़ रोड जो टूलेन बननी है, उसमें 50 किलो मीटर तक की रोड फोरलेन बनाने की स्वीकृति प्रदान की। उज्जैन शहर में हवा से चलने वाली बस एवं बसपोर्ट का निर्माण किया जायेगा, जिससे धार्मिक नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। लोक निर्माण विभाग को इस आशय का प्रस्ताव भेजने के लिये कहा। जावरा-उज्जैन टूलेन टोल मार्ग के बारे में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मार्ग पर पुराने टोल की समस्या दूर कर राज्य शासन प्रस्ताव भेजेगा तो नई सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी। इन्दौर-पीथमपुर-उज्जैन मार्ग का प्रस्ताव प्राप्त होने पर स्वीकृति प्रदान की जायेगी।
देवास-उज्जैन फोरलेन शहर तक आयेगा
देवास-उज्जैन फोरलेन को शहर तक लाने के लिये केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय तैयार है। राज्य सरकार को जमीन अधिग्रहित करके देना होगी। नर्मदा एक्सप्रेस-वे का पूरा प्रोजेक्ट लेकर राज्य सरकार आती है तो इसकी स्वीकृति पर चर्चा की जायेगी। उज्जैन के आसपास इन्दौर व गरोंठ मार्ग के निकट शासकीय जमीन चिन्हित कर यदि प्रदान की जाती है तो यहां पर लॉजिस्टिक पार्क बनाया जायेगा। प्रदेश के विभिन्न शहरों में बायपास मार्ग के लिये प्रस्ताव आने पर 400 से 600 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जायेगी।
दावा: उज्जैन से मुंबई का सफर अब 8 घंटे में
गडकरी ने कहा कि आज हुए रोड शिलान्यास से अब उज्जैन से मुम्बई आठ घंटे में एवं उज्जैन से दिल्ली छह घंटे में पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली-मुम्बई हाईवे जो मध्य प्रदेश से होकर जा रहा है, उनमें 65 ब्रिज बनाने का कार्य चल रहा है। इन्दौर से हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सप्रेस-वे बनाना प्रस्तावित है। यह मार्ग 15 हजार करोड़ रुपये की राशि से बनाया जायेगा। इसी तरह अटल एक्सप्रेस-वे 413 किलो मीटर 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा। शीघ्र ही इनका भूमि पूजन होगा। इन्दौर में 18 किलो मीटर सर्विस रोड का कार्य पूरा होने वाला है। इसके अन्तर्गत 32 गांव रास्ते में पड़ते हैं। इन सभी में सर्विस रोड बनाई जायेगी।
सीएम ने रखी नर्मदा एक्सप्रेस वे की मांग
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री से मांग की कि अमरकंटक से लेकर अलीराजपुर तक नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाया जाना है। इसकी लम्बाई 948 किलो मीटर है। यह मध्य प्रदेश की ग्रोथ का सूचक है। इसे स्वीकृत करने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 56 राष्ट्रीय मार्गों के सुधार के लिये 456 करोड़ रुपये की मांग की।
5722 करोड़ की इन सड़कों का हुआ शिलान्यास
केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मकोड़ियाआम में आयोजित कार्यक्रम में 5722 करोड़ रुपये की लागत की 11 विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। इनमें उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण लम्बाई 41 किलो मीटर, उज्जैन-झालावाड़ टूलेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क 134 किलो मीटर, उज्जैन-बदनावर फोरलेन 69 किलो मीटर, जीरापुर-सुसनेर मप्र राज्य सीमा तक टूलेन 46 किलो मीटर, उज्जैन-गरोंठ पैकेज-1 फोरलेन 42 किलो मीटर, उज्जैन गरोंठ फोरलेन पैकेज-2 48 किलो मीटर, उज्जैन-गरोंठ पैकेज-3 46 किलो मीटर, सीआईआरएफ अन्तर्गत बही-बालागुढ़ा-अंबाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग 25 किलो मीटर, बरोठा-सेमल्या-चाऊ 18 किलो मीटर, भादवा माता-सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग 48 किलो मीटर, जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज 17 किलो मीटर शामिल है।
कई मंत्री व उज्जैन के 4 पूर्व कलेक्टर रहे मौजूद
इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता, देवास-आगर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, धार सांसद छतरसिंह दरबार, विधायक पारस जैन, बहादुरसिंह चौहान, मुरली मोरवाल, विधायक हाटपिपल्या मनोज चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एक संयोग यह भी बना कि उज्जैन में कलेक्टर रहे चार अधिकारी कार्यक्रम में वर्तमान दायित्व के चलते मौजूद रहे। जिनमे लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई, एन एचआई के विवेक अग्रवाल, सचिव शशशांक मिश्रा, ओएसडी भूतल परिवहन विभाग संकेत भोंडवे शामिल है। साथ ही कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
मोदी की सुरक्षा में राष्ट्रपति से तीन गुना अधिक फोर्स, 8000 जवान रखेंगे हर चप्पे पर निगाह
उज्जैन के संतो से सीएम बोले खान का पानी रोकने बनाएंगे स्थाई डैम, आला अधिकारीयों की बनाई टीम
50 फ़ीसदी क्षमता से खुलेंगे स्कूल सभी मेलों पर रोक तो शादियों में 250 मेहमान