October 13, 2025

पुलिस लाइन हेलीपैड, महाकाल लोक, धर्म सभा स्थल से इंदौर एयरपोर्ट वापसी तक सुरक्षा में तैनात रहेगी पुलिस कंपनियां, सेना के विमानों की सफल लैंडिंग, गर्भगृह में ध्यान लगा सकते हैं पीएम मोदी

उज्जैन। 354 करोड़ की लागत से निर्मित श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में करीब 8000 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। जबकि इसके कुछ माह पहले ही राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के उज्जैन आगमन दौरान ढाई से तीन हजार पुलिस जवान ही सुरक्षा में तैनात किए गए थे।। यानी प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में राष्ट्रपति के प्रोटोकाल से 3 गुना अधिक पुलिस फोर्स लगाया गया है। इधर पुलिस लाइन हेलीपैड पर सेना के तीन विमानों की सफल लैंडिंग कर ली गई है। इंदौर एयरपोर्ट से पीएम मोदी इन्हीं विमानों में सवारों कर उज्जैन तक पहुंचेंगे और फिर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर श्री महाकाल लोक के शिवार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि शाम की आरती के दौरान वे मंदिर के मुख्य गर्भगृह में कुछ देर ध्यान भी लगा सकते हैं।

पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारी एजेंसिया अलर्ट मोड पर है। उज्जैन शहर पहुंचने वाले मार्गो से लेकर अंदरुनी सभी स्थानों पर पुलिस सर्चिंग शुरू कर दी गई है। मोदी पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर सेना के हेलीकॉप्टर से मंगलवार शाम 5:30 बजे उज्जैन आएंगे। वे करीब 2 घंटे तक शहर में ही रहेंगे। लोकार्पण के बाद पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती सड़क मार्ग से पीएम के कारकेड को इंदौर एयरपोर्ट तक पहुंचाना है। इस फोरलेन मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित कर काफिले को 55 किलोमीटर तक का सफर तय करना है। हर 20 कदम की दूरी पर इस मार्ग में पुलिस जवान तैनात रहेंगे। ताकि मार्ग में कोई वाहन, मवेशी या अन्य किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो।

*मोदी के दौरे में यह रहेगी की खास बातें*

1- श्री महाकाल लोक के लोकार्पण दौरान देश भर के शीर्षस्थ साधु संत भी मौजूद रहेंगे। मोदी इन सभी का अभिवादन करने के बाद ही लोकार्पण करेंगे। स्वयं मुख्यमंत्री ने सभी संतो को आमंत्रण भेजे हैं।

2- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन दौरान मोदी अकेले ही रहेंगे और कॉरिडोर का भ्रमण भी वह स्वयं ही करेंगे। यहां कुछ दूर भोपाल के ढाई सौ से अधिक कलाकार विभिन्न वाद्य यंत्रों व शिव नृत्य स्तुति के माध्यम से समारोह को यादगार बनाएंगे।

3- सभा के लिए कार्तिक मेला मैदान पर डेढ़ लाख वर्ग फिट में डोम पांडाल लगाए गए हैं। शिप्रा नदी के सुनारी घाट से सीधे मोदी मंच पर प्रवेश करेंगे और यहीं से जनता को संबोधित करेंगे। इस आयोजन में 60000 लोगों के उपस्थित रहने का अनुमान है।

4-लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मोदी माधव सेवा न्यास द्वारा संचालित भारत माता मंदिर भी पहुंचेंगे और आरती में शामिल होंगे। समीप हीं बने सरस्वती शिशु मंदिर में भी उनका विद्यार्थियों से संवाद होगा।