October 14, 2025
मंडे स्थित वह फर्म जहां हुई लूट की घटना।

सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, पारदी महिलाओं ने दिया वारदात को अंजाम, मंडी थाने पर जमा हुए दर्जनों व्यापारी

सीसीटीवी फुटेज में दिख रही आरोपी महिलाएं

खाद बीज व्यापारी की दुकान में जबरन घूसी थी आधा दर्जन महिलाएं और बच्चे

गल्ले में रखे साढे 4 लाख रूपए नगद लेकर हुई गायब, दो को व्यापारियों ने पकड़ा

उज्जैन। उज्जैन की कृषि उपज मंडी में आधा दर्जन से अधिक पारदी महिलाओं ने खाद-बीज व्यापारी की दुकान में घूसकर साढ़े 4 लाख रूपए से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गई। व्यापारी को शंका हुई तो उसने हम्मालों और अन्य व्यापारियों की मदद से दो पारदी महिलाओं को पकड़ लिया है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में रुपेश पाटनी निवासी शिव सागर पशु आहार और खाद-बीज की दुकान है। शुक्रवार दोपहर लगभग 12:30 बजे के लगभग आधा दर्जन से अधिक महिलाएं अपने बच्चों के साथ पाटनी की दुकान पर पहुंची और पाटनी को घेर लिया और खाना मांगने लगी। इस दौरान कुछ बच्चे दुकान के अंदर घूस गए। जिन्हें बाहर निकालने के लिए रूपेश पाटनी जैसे ही गल्ले से उठा महिलाओं ने मौका पाकर हाथ साफ कर दिया।

इस दौरान कुछ महिलाएं ने जबरन दुकान में घूसकर साफ-सफाई करने लगी। जब उन्हें दुकान से बाहर जाने के लिए रूपेश ने कहां तो वह अपना सामान उठाकर जाने लगी, इसी दौरान महिलाओं में शामिल एक महिला ने रूपेश की दुकान में रखा साढ़े चार लाख रूपए से भरा बैग भी उठा लिया और दुकान से बाहर निकालकर सभी दौड़ लगाकर चली गई।

महिलाओं के जाते ही जब रूपेश ने दुकान में नजर घूमाई तो रूपये से भरा बेग वहां नही था, जिस पर उसने महिलाओं के पीछे चिल्लाते हुए दौड़ लगाई, जिसे देखकर मंडी के अन्य मंडी व्यापारी और हम्माल भी महिलाओं को पकड़ने के लिए दौड़े और मंडी गेट पर दो महिलाओं को पकड़ लिया, जबकि अन्य महिलाएं वहां से भागने में सफल हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर चिमनगंज थाना पुलिस भी पहुंच गई थी।