October 16, 2025
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना।

*पब्लिक न्यूज़ 24 उज्जैन।*अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चाहे जितने जतन करें लेकिन फिर भी उज्जैन में चोर बेखौफ है। शहर की पॉश कॉलोनी l.p. भार्गव नगर के एक घर में चोर बेखौफ बाउंड्री फांद कर अंदर घुसे और परिसर में रखे चार पीतल के गमले सहित अन्य सामान चोरी कर गए। पटना पास के ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें दो युवक सामान चोरी कर ले जाते दिख रहे हैं। घटना पीपुल फॉर एनिमल संस्था से जुड़ी प्रमिला सिंह पति वीएस चौहान के घर पर हुई है। बहुत ही चालाकी से चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया और रफूचक्कर हो गए। मामले में पीड़ित परिवार ने माधव नगर थाने में शिकायत की आवेदन व सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिए हैं। परिवार की कल्पना सिंह चौहान का कहना है कि पीतल के गमले काफी पुराने थे और उनकी करीब ₹10000 की कीमत है।

चोरो ने ऐसे दिया चोरी को अंजाम

घटना पर एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करेंगे। रात्रि गश्त कमजोर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस जो चौकन्नी है और हर तरफ निगाह रखती है। अपराधी कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे।

ASP श्री अमरेंद्र सिंह, उज्जैन सिटी