मैं आभारी रहूंगा और सदैव समर्पित
उज्जैन। अखिल भारतीय नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट खाराकुआ मंदिर उपाश्रय में गुरुवार को राजेश जैन डगवाला का पगड़ी व शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
चातुर्मास हेतु विराजित परम पूज्य साध्वी शशिप्रभाश्रीजी मसा, साध्वी दमिता श्रीजी मसा आदि ठाणा की पावन निश्रा में ट्रस्ट मंडल के नरेन्द्र जैन दलाल, प्रमोद जैन, ललित सिरोलिया, पारस हर्निया, संजय नाहर, अशोक मिर्चीवाला, राहुल कटारिया, चंद्रप्रकाश जैन, रमणलाल जैन, सुभाष कोठारी सहित ट्रस्ट मंडल, श्री नवरत्न भक्तामर मंडल, महिला मंडल एवं समाजजनों ने राजेश जैन डगवाला का बहुमान किया। इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि मैं इस सम्मान पर सदैव आप सभी लोगों का आभारी रहूंगा और इस स्थान के प्रति समर्पित भाव से काम करता रहूंगा। यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव दलाल नरेन्द्रकुमार जैन ने दी।

More Stories
जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा का नगर भ्रमण, बालाजी धाम में हुआ स्वागत
वार्ड 36 में किस को ताज,