January 19, 2025

मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के विक्रमोत्सव कार्यक्रम में कथा करने आए हैं कुमार विश्वास

उज्जैन। उज्जैन के कालिदास अकादमी में आयोजित विक्रमोत्सव अंतर्गत “अपने-अपने राम” के दौरान कवि कुमार विश्वास ने विवादित बोल दे कर खुद को राडार पर ला दिया। एक प्रसंग का उदाहरण देते हुए उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल कार्यकर्ताओं को अनपढ़ की संज्ञा दे दी। आश्चर्य की बात यह है कि इसी कार्यक्रम में शिवराज सरकार के मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित आला जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के सहयोग से ही यह कार्यक्रम आयोजित है।आरएसएस को अनपढ़ बताए जाने के विवादित बोल के बाद कुमार विश्वास भाजपा नेताओं के ही निशाने पर आ गए है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने ट्वीट कर अपना विरोध जताया और कहा कि उज्जैन में कथा करने आए हो कथा करो प्रमाणपत्र मत बांटो, अधूरे पढ़े-लिखे लोगो से तो हमारे कथित अनपढ़ कई गुना ज्यादा अच्छे हैं। इसके अलावा भी कई भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास को आड़े हाथों लिया और सार्वजनिक मंच से माफी मांगने की मांग रखी। अब देखना है कि बुधवार को दूसरे दिन भी कुमार विश्वास तय विषय पर बोलेंगे। इस दौरान अपने बोल पर माफी मांगते हैं या नहीं।

कार्यक्रम निरस्त होने की भी चर्चा

कुमार के विवादित बोल के बाद अब आगामी 2 दिन का आयोजन निरस्त होने की भी चर्चा चल रही है। मामला संघ से जुड़े होने कारण भोपाल स्तर से 20 पर संज्ञान लिया गया और सोशल मीडिया पर भी सरकार की किरकिरी हो रही है। बता दें कि विक्रमोत्सव अंतर्गत भगवान श्री राम व शंकर से जुड़े प्रसंगों पर कथा करने उज्जैन आए हैं कुमार विश्वास।

पूर्व निगम सभापति ने पोस्टर पर पोती कालिख

विवादित बयान के चलते नगर निगम के पूर्व सभापति सोनू गहलोत बुधवार दोपहर कार्यक्रम के एक होर्डिंग पर लगी कुमार के फोटो पर कालिख पोत दी। यह होर्डिंग मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग व महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ द्वारा लगाए गए हैं। मीडिया से चर्चा में गहलोत ने कहा कि उनका यह बयान निंदनीय है और किसी भी सूरत में माफी योग्य नहीं है। वेयर आर एस एस के इतिहास को नहीं जानते इसलिए बेतुके बयान दे रहे हैं। इधर इस पूरे मामले में मंत्री मोहन यादव भी अपनी ही पार्टी के विरोधी गुटो के निशाने पर आ गए हैं।