राजस्थान के मुख्यमंत्री से हेलीपेड पर मिले जूना अखाड़ा के संत
राजस्थान के खरंटिया मठ में अवैधानिक कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मां
उज्जैन। सोमवार को उज्जैन आए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ महाराज के साथ जूना अखाड़े के संतों ने हेलीपेड पर मुलाकात कर राजस्थान के बालोतरा स्थित खरंटिया मठ में अवैधानिक तत्वों द्वारा कब्जे के प्रयास को लेकर कार्यवाही की मांग की।
मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा संतो को आश्वासन दिया गया कि जो लोग भी मठ पर जबरन कब्जा करना चाहते है उनके विरुद्ध सरकार यथोचित कार्यवाही करेगी।
संतो की ओर से राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ महाराज ने भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जूना अखाड़ा देश का सबसे बड़ा एवं प्राचीन अखाड़ा है और इसके संत देशभर में सनातन हित में कार्य करते है। इस दौरान जूना अखाड़ा नीलगंगा के महंत देव गिरी महराज,शनि शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर थाना पति महंत शनि भारती महाराज,निरंजनी अखाड़े के महंत सुरेशानन्द पूरी महाराज, अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता डॉ. गोविन्द सोलंकी,समन्वयक डॉ. राहुल कटारिया सहित अन्य संत महंत ने मुख्यमंत्री का शॉल एवं रुद्राक्ष कि माला पहनाकर स्वागत भी किया ।
More Stories
उज्जैन कलेक्टर व एसपी ने प्रयागराज में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के साथ देखी मेले की व्यवस्थाएं ,अखाड़ों के संतो से लिया आशीर्वाद
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश