April 12, 2025

मास्टर प्लान पर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने, नेता प्रतिपक्ष बोले भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी, मंत्री बोले विकास विरोधी है कांग्रेस और इनकी सोच

उज्जैन। उज्जैन शहर के मास्टर प्लान का मुद्दा उज्जैन से लेकर भोपाल तक सुर्खियों में बना हुआ है। शनिवार सुबह विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह उज्जैन आए और महाकालेश्वर दर्शन के बाद सांवरा खेड़ी दाऊद खड़ी क्षेत्र में उन जमीनों को देखने पहुंचे जिन्हें सिंह उपयोग से हटाकर आवासी किया गया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री व उनके मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त होकर सेहत मेले के साथ छेड़छाड़ में लगे हैं महाकाल लोक में भी काफी भ्रष्टाचार हुआ है। इधर इसके जवाब में शाम को ही मंत्री मोहन यादव भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने लोक शक्ति कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की और कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही विकास विरोधी है। शहर के समुचित विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है और इसी के बूते शहर को 14 ब्रिज व कई पदों शरणागत बड़ी परियोजनाएं मिल सकी है। कुल मिलाकर मास्टर प्लान व महाकाल लोक के मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस आमने सामने है और आगामी विधानसभा चुनाव तक यह मुद्दे हावी रहेंगे। आइए जानते हैं कांग्रेस और भाजपा के बीच दिनभर कैसे चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर।

हर भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई होगी: गोविंद सिंह

मास्टर प्लान में जिन जमीनों को आवासीय किया गया उनका मौका निरीक्षण करते नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह व अन्य कांग्रेसी।

उज्जैन। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने उज्जैन में एक और जहां मास्टर प्लान से कथित रूप से हटाए गए सांवरा खेड़ी, जीवन खेड़ी गांव की जमीनों को देखा तो वहीं उन्होंने पत्रकार वार्ता में मंत्री डॉ मोहन यादव पर जमकर हमला बोला।साथ ही शिप्रा शुद्धिकरण के मामले में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल घोषणाएं करते हैं यदि मां नर्मदा का जल शिप्रा में लगातार मिलता होता तो आज शिप्रा में नाले जैसी स्थिति ना होती। उन्होंने महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही पूरे मामले की जांच की जाएगी, वही पीएचडी कांड पर स्पष्ट रूप से कहा कि लोकायुक्त अपनी जांच कर रही है कांग्रेस की सरकार आते ही पूरे मामले की फिर से सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी। उन्होंने मेला क्षेत्र और महाकाल लोक का निरीक्षण किया एवं पूज्य शंकराचार्य एवं वरिष्ठ संतो से अपील रखी कि वे महाकाल लोक में खंडित हुई मूर्तियों को लेकर हमारी बातों का समर्थन करें। इस दौरान नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने उन्हें मास्टर प्लान की सारी जानकारियों से अवगत कराया।

समुचित विकास का मास्टर प्लान भाजपा की सरकार ने तैयार किया: मंत्री यादव

भाजपा लोकशक्ति कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मौजूद मंत्री डॉ, यादव नगर अध्यक्ष जोशी व अन्य।

उज्जैन। शहर एवं जिले में यदि किसी ने समुचित विकास किया है तो वह भाजपा की सरकार है ! हमारी सरकार ने अधोसंरचना से लेकर रोजगार पेयजल स्वास्थ्य शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम किया है ! चाहे नर्मदा शिप्रा मिलन हो या फिर मास्टर प्लान लागू करना हो हमारी सरकार ने इसे लागू किया है ! कांग्रेसी सरकार तो सिर्फ बातें करती रही और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया !

लोकशक्ति कार्यालय पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में ही शहर की सब मिले बंद हुई. ! और कई लोग बेरोजगार हुए शिप्रा नर्मदा लिंक योजना पर कांग्रेस के नेता हंसी उड़ाते थे ! 1977 से जो योजना पेंडिंग थी 80, 90 में भी उस पर काग्रेस की सरकार ने काम नहीं किया ! बाद में शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार ने 2003 के बाद इस पर काम किया और नर्मदा से शिप्रा को मिलाने का संकल्प को पूरा किया नर्मदा शिप्रा लिंक योजना के कारण शहर में पेयजल की कमी नहीं हो रही है। महाकाल लोक के कारण उज्जैन का नाम देश में पर्यटन के नक्शे पर जम कर उभरा है। उज्जैन में दताना मताना न हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए 90 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवा ली है ! आने वाले दिनों में हवाई पट्टी का विकसित रूप दिखेगा। लेकिन कांग्रेसी पहले यह तो बताएं कि उन्होंने 2003 तक कभी मास्टर प्लान क्यों नहीं बनाया क्योंकि उनके मन में शहर के विकास की इच्छा ही नहीं थी। मास्टर प्लान बनाने का काम जब हमने 2003 के बाद किया तो 2016 तक शहर को 14 नए ब्रिज मिले और बाईपास सड़के मिली जिससे शहर का समुचित विकास हुआ है। महाकाल लोक में जिन्होंने भ्रष्टाचार किया उनकी जांच होगी और सरकार उसके बाद कार्रवाई करेगी। पीएचडी कांड के मुद्दे पर मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पी.एच.डी. कांड में लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज हो चुका है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी । इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया, सचिन सक्सेना, रूप पमनानी, राकेश पंड्या मौजूद रहे।