October 15, 2025

रिलायंस जिओ की 5 की सेवाओं का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

उज्जैन। मध्यप्रदेश में पहली बार टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी 5G सेवा लांच की है। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित श्री महाकाल लोक से इस 5G सेवा का शुभारंभ रिमोट दबाकर किया।

रिलायंस जिओ ने मध्यप्रदेश में पहली बार 5G सेवाएं शुरू की है। जो मोबाइल उपभोक्ताओं को अब अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ेगी और हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहां की टेक्नोलॉजी से जुड़कर ही प्रदेश में कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती है। आज बहुत ऐतिहासिक दिन है कि हमने महाकाल लोग से इस सेवा का शुभारंभ कराया। वे बोले कि जब मैं मुंबई ग्लोबल समीट में गया था तभी से मेरी मंशा थी कि 5 जी सेवा का शुभारंभ महाकाल महाराज के लोक से हो। स्वागत भाषण रिलायंस जिओ के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सीईओ अमिताभ भाटिया ने दिया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव महापौर मुकेश टटवाल, विधायक बहादुर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय, इकबाल सिंह गांधी सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

1500 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी

रिलायंस जिओ के अधिकारियों ने शुभारंभ कार्यक्रम में बताया कि अभी मोबाइल उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड मिलती थी 5G सेवा शुरू होने के बाद 1500 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी जिससे डिजिटल क्रांति में नया सूत्रपात होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री व मौजूद अतिथियों को रिलायंस जियो द्वारा तैयार की गई शॉर्ट फिल्म भी स्क्रीन पर दिखाई गई।

हर चार में से दो उपभोक्ता जीओ के

रिलायंस जिओ के एमपी/सीजी सीईओ भाटिया ने बताया कि हर 4 मोबाइल उपभोक्ताओं में से 2 उपभोक्ता रिलायंस जियो से जुड़े हुए हैं। यह सब जिओ के प्रति उपभोक्ताओं का भरोसा और उत्कृष्ट सेवाओं के कारण संभव हो पाया है। उज्जैन के बाद अब प्रदेश के इंदौर, भोपाल जबलपुर, ग्वालियर सहित सभी जिला मुख्यालयों पर जिओ की 5G सेवाओं का शुभारंभ होगा।