October 19, 2025

पोहा फैक्ट्री अग्निकांड: तीन मौतों का गुनाहगार बिंदल अब भी सलाखों से दूर, आखिर क्यों पुलिस खाली हाथ

सीएम के निर्देश पर फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध दर्ज हुआ था प्रकरण, लेकिन अब पुलिस गिरफ्तारी में नहीं दिखा रही रुचि

उज्जैन। नागझिरी स्थित बिंदल पोहा फैक्ट्री में 17 सितंबर को हुए अग्निकांड का मुख्य गुनहगार व फैक्ट्री संचालक राकेश बिंदल अब भी सलाखों से दूर है। घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने सीएम के निर्देश पर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था लेकिन उसके बाद से अब तक पुलिस खाली हाथ है। ऐसे में जिन तीन परिवारों ने इस अग्निकांड में अपनों को खोया है वह अब आला पुलिस अधिकारियों की ओर न्याय की उम्मीद लिए बैठे हैं। इतने भयावह कांड के बाद भी पुलिस इस पूरे मामले में तत्परता नहीं दिखा रही। जबकि शहर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर संचालक बिंदल पर मामले में गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ था।
नागझिरी स्थित बिंदल पोहा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से हुई आगजनी के बाद प्रशासन ने पाया था कि फैक्ट्री में अग्निशमन संबंधित कोई भी इंतजाम व संसाधन नहीं थे। इसी कमी के चलते तीन महिला मजदूर जिंदा जल गई थी। वहीं अन्य कई मजदूर गंभीर घायल हुए थे। लेकिन अब तक इस मामले में फैक्ट्री संचालक राकेश बिंदल की ना तो गिरफ्तारी हो सकी और ना ही पुलिस उसे ढूंढने में कोई रुचि दिखा रही। जबकि इस तरह के गंभीर मामलों में पुलिस चंद घंटों में ही आरोपियों को कहीं से भी खोज निकाल लेती है। बताया जा रहा है कि सत्ताधारी नेताओं के दबाव प्रभाव एवं एक बड़े डेवलपर्स कि लाइजनिंग के कारण मामले में बिंदल पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही। जानकारों की माने तो हो सकता है पुलिस उसे अग्रिम जमानत लेने तक का समय दे रही हो।

...तो क्या अब गिरफ्तारी के लिए भी सीएम से लगाए गुहार

इधर फैक्ट्री संचालक की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए मृतकों के परिजनों ने कहा कि उस समय भी उज्जैन आए सीएम से मिलने के बाद ही पुलिस ने फैक्ट्री संचालक पर गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। अब उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही तो क्या इसके लिए भी भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से ही मुलाकात कर गुहार लगाना पड़ेगी। इधर इस मामले में माधव नगर सीएसपी विनोद कुमार मीणा का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है जल्द गिरफ्तारी होगी।