उज्जैन के कंठाल चौराहे पर स्कूटी सवार मां बेटी को टक्कर मारने के बाद मुस्लिम युवको ने धमकाया, साहसी महिला ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर कार सवार युवक, जिसने टक्कर मारी।
उज्जैन। स्कूटी सवार मां बेटी को टक्कर मारने के बाद कार सवार युवकों व उसके साथियों ने दी सर कलम करने की धमकी। कंठाल चौराहे पर हुई घटना महिला ने साहस दिखाते हुए कोतवाली थाने में दर्ज कराई
एफआईआर। सरेराह हुई घटना के बाद भी मौजूद कई लोग तमाशबीन बने रहे। खुलेआम युवकों का यह कृत्य कानून व्यवस्था के लिए मखोल।घटना बुधवार शाम कंठल चौराहा की बताई जा रही है। रोड से गुजर रही सुदामा नगर निवासी महिला रूचिता जैन और उनकी 20 वर्षीय बेटी को स्विफ्ट सवार युवक ने टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। उन्हें उठाना तो दूर युवक ने मौके से गाड़ी आगे बढ़ा ली। इस पर महिला ने आगे जाकर जैसे तैसे गाड़ी को रोका तो युवक ने अपने 5-7 साथियों को मौके पर बुला लिया। इसमें से एक युवक ने सरेराह यह कहा कि हम शहर काजी के परिवार से हैं तुम हमें जानते नहीं अगर पुलिस में शिकायत की तो सर तन से जुदा कर देंगे, काट डालेंगे। घबराई महिला ने कुछ लोगों से मदद मांगी लेकिन अधिकांश लोग तमाशबीन बने रहे। बाद में कुछ जागरूक लोग मौके पर पहुंचे और कोतवाली थाने जाकर मामला बताया। पहले तो पुलिस ने काफी टालमटोल की लेकिन अधिक दबाव बनने पर पुलिस ने वाहन क्रमांक के आधार पर चालक के विरुद्ध बेनामी प्रकरण दर्ज किया।
More Stories
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश
लोकायुक्त का चालान पेश, निगम उपायुक्त नीता जैन निलंबित
अखबार छपवाने के पैसे उड़ा देता है दारु में, व्हाट्सएप के माध्यम से केवल ब्लैकमेलिंग