October 15, 2025

अजाक पुलिस का फरार आरोपी रिम्पी घुम रहा खुलेआम, कंट्रोल रूम के पास देशी दारू की जुगाड़ में बिताता है दिन

ये है अजाक थाने का फरार आरोपी रिंपी भदोरिया।

उज्जैन। अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन देखकर अपने को डान समझने वाला दो कौड़ी का टुच्चा राजीव सिंह भदोरिया उर्फ रिम्पी अजाक पुलिस का फरार आरोपी हे। जो इन दिनों शहर में खुलेआम घूम रहा ,है यहां तक कि उसने पुलिस कंट्रोल रूम के पास सड़क पर अपना अड्डा बनाकर पूरे शहर की ठेकेदारी का जिम्मा ले रखा है। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 तक ये 200, 500 रुपए की कमाई एवं देशी दारू की जुगाड़ में लगा रहता हे। 7 साल पूर्व दैनिक भास्कर समाचार पत्र से लात पड़ने के बाद से यह दिन में ही शराब खोरी कर यहां वहां कुंठा के साथ मुंह मारता फिरता है। कुछ माह पूर्व कुछ बिल्डरों से इसने ब्लैकमेलिंग की चेष्टा से अपने टुच्चे से पोर्टल पर समाचार छापे। लेकिन उन बिल्डरों ने इस नकली डॉन कि ब्लैकमेलिंग का शिकार नहीं होना मंजूर करते हुए फ्रीगंज स्थित बख्तावर कॉम्प्लेक्स के नीचे इसकी एक दिन रात में जमकर जूतों से ठुकाई की। ठुकाई भी वही हुई जहां यह नौकरी करता था।

ब्लैकमेलिंग करने पर प्रकरण, पुलिस अब तक पकड़ नहीं सकी

रिंपी की ब्लैकमेलिंग से परेशान बिल्डरों उनके एक साथी ने इसके विरुद्ध अजाक थाने में प्रकरण भी कायम कराया। जिसका प्रकरण क्रमांक थाना अजाक 1/ 22 है। ये रिम्पी खुद पर दर्ज प्रकरण वापस लेने मीडिया का चोला ओढ़कर अजाक थाने में खूब गिड़गिड़ाया और बिल्डरों पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया। हालांकि बिल्डरों द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट की सत्यता के बाद पुलिस थाना आजाक ने इसके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया था। तब से लेकर आज तक ये थाने का फरार आरोपी है।

देशी दारू पीकर भौंकना पुरानी आदत

इस नकली डान को शहर के कुछ लोग अच्छे से जानते हे,पहले पुलिस लाइन में रहता था,इसके पिता जी पुलिस में बेहद ईमानदार हेड कांस्टेबल थे,उनकी नौकरी और बाद में उनकी पेंशन से ये दारू खोरी करता था,उनकी मृत्यु के बाद इसने टोपी बाजी कर दारू की जुगाड का नया तरीका अपनाया शहर में बड़े लोगो को निशाना बनाना और उनके विरोधियों से दारू की व्यवस्था करना,शायद ऐसा कोई दिन जाता हो जब ये देशी दारू पीकर नाली में ना गिरे,खुद को बड़ा अकलादर समझता हे,पर इसकी इज्जत अब इसके लडके भी नही करते हे।

पूर्व संपादक भी करवा चुके हैं एफआईआर अजाक थाने के फरार आरोपी रिंपी पर कुछ वर्ष पूर्व एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संपादक द्वारा भी थाना माधव नगर में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। उस समय भी इसने धौंस दपट के जरिए प्रकरण को रफा-दफा करना चाहा। लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और इससे आरोपी बनाया। उस दौरान थाने में इसकी पत्नी ने भी खूब हंगामा मचाया था। लेकिन पुलिस ने निष्पक्ष रूप से अपनी कार्रवाई की और प्रकरण कायम किया। तब इसे चोर की भांति लॉकअप के पास बिठाया गया था।

बोले डीएसपी, जल्द करेंगे गिरफ्तारी

अजाक थाने में आरोपी रिंपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज है। पुलिस टीम गठित कर उसके घर दबिश दी जा रही है। जल्द गिरफ्तारी होगी।

सचिन परते, डीएसपी, थाना अजाक उज्जैन