नलखेड़ा थाना पुलिस की मनमानी की शिकायत, विधायक प्रतिनिधि के दबाव में द्वेषतापूर्ण कार्रवाई, घायल उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती
उज्जैन। गंभीर घायल पक्ष पर ही पुलिस द्वारा धारा 307 में प्रकरण दर्ज कर दिये जाने के विरोध में पीड़ित ने आईजी से न्याय की गुहार लगाते हुए नलखेड़ा थाना पुलिस की मनमानी की शिकायत की। साथ ही बताया कि विधायक प्रतिनिधि के दबाव में द्वेषतापूर्ण कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
23 मार्च 2022 को बस स्टैंड के समीप स्थित निवास पर आरोपी भेरूगिरि गोस्वामी, गिरिराज गोस्वामी ललित गोस्वामी, नारायण गोस्वामी सहित अन्य लोगों ने धारदार हथियार व पिस्टल से लेस होकर बड़ागांव निवासी परमानंद गोस्वामी पिता ओमप्रकाश गोस्वामी तथा उसके परिवार पर हमला कर दिया। जिससे परमानंद को गंभीर चोटें आई और भाई संतोष गोस्वामी को पैर में चोट लगी। परमानंद का इलाज उज्जैन के ही ग्लोबल हॉस्पिटल में चल रहा है।
बावजूद इसके नलखेड़ा थाना पुलिस ने वास्तविक आरोपियों को बचाते हुए बगैर जांच के परमानंद तथा उसके परिजनों के खिलाफ ही धारा 307 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस से जब इस संबंध में बात की तो जवाब मिला जो हमने कर दिया वहीं सही है। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को कहीं भी गंभीर चोट नहीं लगी। आईजी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि प्राणघातक हमले के इस मामले में निष्पक्षता से जांच कराई जाकर हमें न्याय दिलाया जाए और हथियारों से हमला करने वाले भेरूगिरि गोस्वामी, गिरिराज गोस्वामी, ललित गोस्वामी, नारायण गोस्वामी सहित अन्य लोगों पर धारा 307, घर में घुसकर बलवा करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए। साथ ही परमानंद गोस्वामी के साथ ही उसके परिजन संतोष गोस्वामी, ओमगिरी गोस्वामी, लक्ष्मणगिरी, पिंटू गिरी पर दर्ज धारा 307 व अन्य धाराओं में दर्ज प्रकरण को समाप्त किया जाए।
विधायक प्रतिनिधि के दबाव में नलखेड़ा पुलिस
परमानंद के परिजनों ने आरोप लगाया कि विधायक प्रतिनिधि गिरिराज गोस्वामी के दबाव में स्थानीय पुलिस द्वारा यह द्वेषतापूर्ण कार्रवाई की गई है क्योंकि दूसरे पक्ष से गिरिराज गोस्वामी विधायक प्रतिनिधि भी है इसी के चलते पुलिस दबाव में है और गंभीर घायल प्रार्थी सहित अन्य निर्दोष व्यक्तियों को ही झूठे मामले में फंसा रही है।
More Stories
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश
लोकायुक्त का चालान पेश, निगम उपायुक्त नीता जैन निलंबित
अखबार छपवाने के पैसे उड़ा देता है दारु में, व्हाट्सएप के माध्यम से केवल ब्लैकमेलिंग