एक माह में दूसरी बार पहुंची बाबा महाकाल के दरबार में, इंदौर में चल रही शूटिंग के बाद उज्जैन में भी फिल्माए गए शॉट
उज्जैन। फिल्म अभिनेत्री सारा आली खान (actres Sara Ali Khan)अपनी मां अमृता के साथ अपनी फिल्म लुकाछुपी-2 (movie lukachuppi-2) की शूटिंग के लिए उज्जैन पहुंची। जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल (Mahakal) मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप भी किया। सारा अली खान ने महाकाल की भोग आरती में भी हिस्सा लिया।
फ़िल्म अभिनेत्री सारा अली खान शनिवार सुबह 10.20 बजे महाकाल मंदिर पहुंची और बाबा महाकाल की भोग आरती में हिस्सा लिया। सारा अली खान ने सिद्धी विनायक गणेश एवं परिसर के हनुमान मंदिर पर भी दर्शन किये। उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह के साथ आगामी फिल्म लुकाछुपी-2 की कामयाबी की प्रार्थना भी भगवान महाकाल से की है। सारा अली खान इससे पहले 24 दिसंबर को भी महाकाल मंदिर दर्शन करने उज्जैन आई थीं। तब वे फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में जुटी थीं। सारा अली खान का उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक महिने में दूसरी बार आना हुआ है।
भरतपुर क्षेत्र में फिल्माए जाएंगे शॉट
More Stories
ओह माय गॉड में ऐसे दिखेंगे अक्षय कुमार, शिव सामान बड़ी-बड़ी जटाएं
ओ माय गॉड की शूटिंग के लिए महाकाल की शरण में पहुंचे अक्षय कुमार, omg का नया पोस्टर लांच