January 20, 2025

एक माह में दूसरी बार पहुंची बाबा महाकाल के दरबार में, इंदौर में चल रही शूटिंग के बाद उज्जैन में भी फिल्माए गए शॉट

उज्जैन। फिल्म अभिनेत्री सारा आली खान (actres Sara Ali Khan)अपनी मां अमृता के साथ अपनी फिल्म लुकाछुपी-2 (movie lukachuppi-2) की शूटिंग के लिए उज्जैन पहुंची। जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल (Mahakal) मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप भी किया। सारा अली खान ने महाकाल की भोग आरती में भी हिस्सा लिया।

श्री महाकालेश्वर दरबार में अभिनेत्री सारा अली।

फ़िल्म अभिनेत्री सारा अली खान शनिवार सुबह 10.20 बजे महाकाल मंदिर पहुंची और बाबा महाकाल की भोग आरती में हिस्सा लिया। सारा अली खान ने सिद्धी विनायक गणेश एवं परिसर के हनुमान मंदिर पर भी दर्शन किये। उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह के साथ आगामी फिल्म लुकाछुपी-2 की कामयाबी की प्रार्थना भी भगवान महाकाल से की है। सारा अली खान इससे पहले 24 दिसंबर को भी महाकाल मंदिर दर्शन करने उज्जैन आई थीं। तब वे फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में जुटी थीं। सारा अली खान का उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक महिने में दूसरी बार आना हुआ है।

दर्शन कर बाहर आती अभिनेत्री सारा अली।
सारा अली खान
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जाती अभिनेत्री सारा।

भरतपुर क्षेत्र में फिल्माए जाएंगे शॉट

सारा अली खान की फिल्म लुकाछुपी-2 के कुछ पार्ट की शूटिंग उज्जैन में होना है, इसलिए सारा अली खान उज्जैन आई है। बताया जाता है कि लुकाछुपी-2 में वह फिल्म अभिनेता विक्की कौशल के साथ् फिल्म में मुख्य भूमिका अदा कर रही है।फिल्म में दोनों टीचर का किरदार निभा रहे है। सूत्रों की माने तो मध्यमवर्गीय परिवार पर आधारित इस फिल्म में उज्जैन में घर का मकान खरीदने का सीन शूट होना है। यह शूटिंग भरतपुरी क्षेत्र प्रदूषण विभाग के दफ्तर में होगी। प्रदूषण विभाग के कार्यालय को जन आवास योजना इंदौर कार्यालय के रूप में पूरी तरह से शूटिंग के सेट में बदल दिया गया है। इससे पहले इस फिल्म की शूटिंग इंदौर में हो चुकी है।

सारा अली खान
भरतपुर स्थित प्रदूषण कार्यालय को शूटिंग के लिए यह नाम दिया गया।