October 14, 2025

उज्जैन। ओ माय गॉड फिल्म 2 की शूटिंग के लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। गर्भग्रह में प्रवेश नहीं होने के चलते उन्होंने बेरीकेट्स से खड़े रहकर किए बाबा महाकाल के दर्शन किये। और फिर दंडवत होकर प्रणाम किया यहां फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी, कलेक्टर आशीष सिंह, मंदिर समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ की मौजूदगी में मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्हें पूजन।बॉलीवुड फिल्म ओ माय गॉड टू 2 की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार महाकाल मंदिर आये हे। मन्दिर परिसर सहित उज्जैन के शिप्रा नदी तट, टावर चौक, सती गेट, जूना अखाड़ा घाट शिव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर फिल्म की शूटिंग चल रही है। अभिनेता अक्षय कुमार के दर्शन के दौरान भी मंदिर प्रशासन ने अन्य श्रद्धालुओं के दर्शन चालू रखें। बता दें कि अक्षय कुमार चार्टर प्लेन से इंदौर पहुंचे हैं और वहां से सड़क मार्ग से उज्जैन फिल्म के शूटिंग के लिए आये।

देखें वीडियो, मंदिर में पूजन करते अक्षय कुमार

ब्लैक शीशे वाली सफेद ऑडी में पहुंचे

अभिनेता अक्षय कुमार ब्लैक शीशे वाली सफेद रंग की ऑडी कार में श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे वीआईपी द्वार से सुरक्षाकर्मी उन्हें सीधे को चित्रित होते हुए मंदिर परिसर लेकर पहुंचे यहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और फिल्म की सफलता के लिए भी कामना की।

फिल्म का पोस्टर भी लांच

उज्जैन में चल रही शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार फिल्म से जुड़े कलाकारों ने ओ माय गॉड दो का नया पोस्टर भी लॉन्च किया है। अक्षय कुमार ने खुद ही अपने ट्विटर हैंडल से इस फोटो को लॉन्च किया है। पोस्टर पर ओएमजी के साथ “रख विश्वास, तू है शिव का दास” लिखा हुआ है।

मंदिर परिसर में फिल्म के लिए बनाया सेटअप