उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुई ओ माय गॉड 2 की शूटिंग में अभिनेता अक्षय कुमार का पहला सीन सामने आया है। जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी के गले में हाथ डालकर वे श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर के सामने से पैदल आगे बढ़कर शॉट दे रहे हैं। जिसमें उन्होंने शिव समान बड़ी-बड़ी जटाएं धारण कर रखी है और वह योगी स्वरूप में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी फिल्म से जुड़ा यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ओ माय गॉड फिल्म की शूटिंग उज्जैन में पिछले 3 दिनों से जारी है शनिवार को मंदिर परिसर के अंदर अभिनेता अक्षय कुमार सीन शूट के लिए पहुंचे। इसके पहले उन्होंने मंदिर में विधि-विधान से पूजन अर्चन किया और फिल्म की सफलता के लिए कामना की। उज्जैन में जारी शूटिंग के बीच की फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया। जिसे अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट किया है।
More Stories
पहले महाकाल की शरण में अभिनेत्री सारा अली, फिर भरतपुरी में लुका छुपी-2 की शूटिंग
ओ माय गॉड की शूटिंग के लिए महाकाल की शरण में पहुंचे अक्षय कुमार, omg का नया पोस्टर लांच