उज्जैन के जीरो पाइंट ब्रिज पर स्कूटी से जाते दौरान हुआ हादसा, सहेली के साथ जा रही थी किशोरी
उज्जैन। चाइना की डोर से पतंगबाजी का शौक फिर उज्जैन में जानलेवा साबित हुआ। शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे सहेली के साथ दो पहिया वाहन पर सवार होकर जीरो पाइंट ब्रिज से जा रही 17 वर्षीय किशोरी पतंग की डोर की चपेट में आ गई। दुर्घटना में किशोरी का गला बुरी तरह कट गया और गाड़ी सहित सड़क पर खून बह निकला। रास्ते से जा रहे एक कोरियर बॉय ने उसे तुरंत पाटीदार अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उपचार दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है की नेहा आंजना 17 वर्ष निवासी जगोटी सहेली के साथ दो पहिया वाहन पर सवार होकर जीरोपाइंट ब्रिज से जा रही थी। उसी दौरान ब्रिज पर वह चाइना डोर की चपेट में आ गई। दुर्घटना में युवती का गला कट गया। उसका दो पहिया वाहन पूरी तरह खून से लथपथ हो गया। सूचना के बाद पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और परिजनों को सूचना दी।


पहले भी एक बुजुर्ग हो चुके शिकार
चाइना डोर से गला काटकर मौत होने की यह दूसरी बड़ी घटना है। 3 वर्ष पहले भी हरी फाटक ब्रिज पर साइकिल से जा रहे एक बुजुर्ग की चाइना डोर का शिकार होने से मौत हो गई थी। इसके अलावा दर्जनों लोग के गले व हाथ इससे चोटिल होते हैं। बावजूद पतंगबाजी के शौकीन लोग चाइना डोर का मोह नहीं त्याग रहे और चंद रुपयों की खातिर दुकानदार भी दबे छुपे चाइना डोर बेचते हैं।
अनगिनत पक्षियों पर बनी काल
मकर संक्रांति के दौरान चाइना डोर अनगिनत बेजुबान पक्षियों पर भी काल बनकर टूटी। आकाश में उड़ने दौरान चाइना डोर की वजह से कई पक्षियों के पंख कट गए और लहूलुहान होकर यह पक्षी जमीन पर गिर पड़े। कई सामाजिक संस्थाओं ने पक्षियों को सुरक्षित कर उन्हें इलाज भी दिया लेकिन फिर भी सैकड़ों पक्षी पतंगबाजी के शोक की कीमत में अपनी जान गवा बैठे।

More Stories
उज्जैन कलेक्टर व एसपी ने प्रयागराज में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के साथ देखी मेले की व्यवस्थाएं ,अखाड़ों के संतो से लिया आशीर्वाद
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश