उज्जैन। गऊघाट एमपीएस के पास स्थित 500 एमएम वाल्व खराब हो जाने के कारण मरम्मत कार्य हेतु गंभीर टीपी एवं गऊघाट प्लांट के पंप सोमवार को बंद रहे। इसके चलते शहर की समस्त टंकिया पूर्ण क्षमता से नहीं भर पाई। लिहाजा दिनांक 11/01/2022 मंगलवार को संपूर्ण शहर में जल प्रदाय कम दबाव से किया जावेगा।
पीएचई कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे शहर में मंगलवार को कम दबाव से जल प्रदाय होगा शहरवासियों को होने वाली असुविधा के लिए पीएचई प्रशासन ने खेद भी व्यक्त किया है। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद मंगलवार को शहर के सभी टंकियां पूर्ण क्षमता से भरी जाएगी जिससे बुधवार को नियमित रूप से जल प्रदाय किया जा सकेगा।

More Stories
उज्जैन कलेक्टर व एसपी ने प्रयागराज में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के साथ देखी मेले की व्यवस्थाएं ,अखाड़ों के संतो से लिया आशीर्वाद
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश