October 19, 2025

उज्जैन। हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर पर सुबह लगा बाबा को 11 हजार लड्डुओं का भोग लगा और शाम को 21 ढोल व नगाड़ों से बाबा की महाआरती की गई। केवल उज्जयिनी में ही हनुमान अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।

मंदिर पुजारी पंडित सुलभ शांतु गुरु के आचार्यत्व में महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरी जी महाराज, वाल्मीकि पीठाधीश्वर बालयोगी संत श्री उमेश नाथ जी महाराज, कांग्रेस नेता पंडित योगेश शर्मा सहित अन्य लोगों ने बाबा की आरती की। पर्व के चलते मंदिर को आकर्षक फूलों व लाइटिंग से सजाया गया। जब बाबा महाकाल के आंगन में भक्तों ने बाल हनुमान के जयकारे लगाए तो पूरा वातावरण हनुमान मय हो गया।
इसके साथ मंदिर पर चल रहे हैं 9 दोषी हनुमान अष्टमी महोत्सव का समापन भी हुआ और दोपहर में हवन भी किया गया। इस मौके पर भक्त मंडल के सीताराम अग्रवाल, हस्तीमल नहार, प्रहलाद दाढ, राजेश सिंह भदोरिया, प्रवीण ठाकुर, मनोहर दुबे, गोपाल पाटोदिया, अभय जैन, रामअवतार शर्मा, अंजनेश शर्मा, उमेश भार्गव, बसंत खत्री, दामू सेठ, शैलेंद्र सिंह तोमर सतनारायण पाटोदिया, मनीष कटारिया, अंकित चोपड़ा अभिषेक जैन खलीवाला, सौरभ शर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

बाबा की आरती करते संत गण व अन्य श्रद्धालु।