उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर का लड्डू भोग प्रसाद का भक्तों को कुछ महंगा मिलेगा। प्रसाद निर्माण की लागत में आई बढ़ोतरी के चलते मंदिर प्रबंध समिति ने भाव में वृद्धि का फैसला लिया है। पहले मंदिर का भोग प्रसाद ₹260 प्रति किलो में मिलता था जो अब ₹300 प्रति किलो की दर से भक्तों को दिया जाएगा। दर में जरूर कुछ बढ़ोतरी हुई है लेकिन मंदिर प्रशासन का दावा है कि गुणवत्ता पहले की तरह ही रहेगी। मंदिर परिसर के सभी काउंटर पर कुछ दिनों बाद नई दर से लड्डू प्रसाद विक्रय किया जाएगा।

मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि प्रसाद बनने में आने वाली सामग्री का दाम बढ़ने के चलते समिति ने बैठक आयोजित कर आकलन किया। जिसमें लड्डू निर्माण में ₹305 लागत आ रही है,अब नई कीमत ₹300 करने की सहमति बनी है।
उल्लेखनीय है कि मंदिर के लड्डू प्रसाद को गुणवत्ता एवं स्वाद के आधार पर FSSAI की और से फाइव स्टार हाइजिन रेटिंग मिली है। उक्त प्रसादी की देशभर में डिमांड रहती है।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के नव दीक्षित नागा संन्यासियों को दीक्षा देते स्वामी अवधेशानंद गिरि जी
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
महेश गिरी के जूनागढ़ प्रवेश प्रतिबंध की मांग,आखड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को दिया पत्र