October 15, 2025

महिला मित्र के साथ महाकाल भस्म आरती में पहुंचा मुस्लिम युवक, फर्जी आईडी से ली अनुमति, पुलिस ने लिया हिरासत में

प्रवेश के बाद आरती दौरान शंका होने पर सिक्योरिटी गार्ड ने पूछा तो सकपकाया युवक, चेकिंग करने पर मिली मोहम्मद यूनुस के नाम की आईडी

अपनी महिला मित्र के साथ मंदिर के बाहर मौजूद उक्त मुस्लिम युवक।
मंदिर के बाहर मौजूद उक्त युवक।

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती दौरान बुधवार तड़के गंभीर मामला उजागर हुआ। अपनी महिला मित्र के साथ केरल का एक मुस्लिम युवक फर्जी आईडी के जरिए अनुमति लेकर मंदिर में पहुंच गया। सजगता दिखाते हुए मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड ने जब युवक से पूछताछ की तो वह सकपका गया और जांच में उसके पास से एक दूसरी आईडी भी मिल गई। इस घटनाक्रम के बाद पूरा मंदिर प्रशासन हरकत में आ गया और ताबड़तोड़ युवक को महाकाल थाना पुलिस के हवाले किया।

भस्म आरती के दौरान हुए इस पूरे घटनाक्रम के बाद भस्मारती परमिशन से जुडी व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। मंदिर सूत्रों के अनुसार जो युवक अपनी महिला मित्र के साथ पहुंचा था उसका असली नाम मोहम्मद यूनुस मुल्ला है और उसके आईडी में असली पता केरल का दर्ज है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि उसने अभिषेक दुबे नाम का आईडी लगाकर भस्म आरती की परमिशन हासिल की और मंदिर में अंदर तक गेट नंबर 6 से दाखिल भी हो गया। मामला महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह तक भी पहुंचा जिस पर उन्होंने मंदिर प्रशासन को फर्जीवाड़ा करने वाले उक्त युवक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने की कवायद जारी है।

महिला मुंबई में फैशन डिजाइनर

पुलिस पूछताछ में युवक के साथ पहुंची महिला ने अपना नाम खुशबू व पता मुंबई का बताया है। वो वहां फैशन डिजाइनर पेशे से जुड़ी है। उसका तर्क है कि युवक मूलतः कर्नाटक का निवासी है और करीब 10 साल से उसके पास ही रहकर काम सीख रहा है। उक्त महिला ने ही अभिषेक दुबे नाम की आईडी लगवा कर किसी पंडित रितेश से भस्म आरती की अनुमति करवाई थी। जब पुलिस ने उसे फटकारा तो उसने गलती भी स्वीकार की और कहा कि उससे गलती हुई है क्षमा करें।