महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की
उज्जैन दर्शन बस सेवा को मंत्री व सांसद ने दिखाई हरी झंडी
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए उज्जैन दर्शन बस सेवा की रविवार से फिर शुरुआत की। इस उज्जैन दर्शन बस सेवा का किराया मात्र 100 रु रहेगा जिसमे श्रद्धालु शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों का सुविधापूर्वक दर्शन कर सकेंगे।
परिवार को महाकाल प्रवचन हॉल के समीप उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया तथा मंदिर समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने बस को हरि झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के बटुकों द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया व संस्थान के आचार्य जितेन्द्र शर्मा द्वारा पूजन संपन्न कराया गया। बस का किराया प्रति यात्री ₹ 100 रखा गया है। यात्रीगण हेतु नि:शुल्क गाइड सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बस प्रतिदिन दोपहर 12 बजे मंदिर के पास से भ्रमण कराने हेतु रवाना होगी व सायं 5 बजे पुन: इसी स्थान पर यात्रियों को छोडेगी। इस दौरान मंदिर के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी, आरपी गेहलोत आदि उपस्थित थे।

इन प्रमुख तीर्थ के दर्शन
उज्जैन दर्शन बस यात्रियों को हरसिद्धि मंदिर, रामघाट, काल भैरव, मंगलनाथ, सिद्धनाथ, सांदीपनि आश्रम, गढ़ कालिका मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों के शेड्यूल अनुसार दर्शन कराएगी।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के नव दीक्षित नागा संन्यासियों को दीक्षा देते स्वामी अवधेशानंद गिरि जी
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
महेश गिरी के जूनागढ़ प्रवेश प्रतिबंध की मांग,आखड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को दिया पत्र