April 14, 2025

उज्जैन। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग में मंझले स्वच्छ शहरों की श्रेणी में उज्जैन को पांचवा मुकाम हासिल हुआ है। वही गार्बेज फ्री सिटी व सिटीजन फीडबैक श्रेणी में 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में उज्जैन को फर्स्ट रैंकिंग मिली है। शनिवार को आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा दिल्ली में आयोजित अवार्ड समारोह में टीम उज्जैन को यह अवार्ड प्रदान किए गए।

दिल्ली में आयोजित समारोह में टीम उज्जैन को सम्मानित करते केंद्रीय मंत्री।

टॉप 5 में स्थान मिलने पर नगर निगम उज्जैन का अमला कुछ मायूस जरूर है लेकिन फिर भी विपरीत परिस्थितियों के मद्देनजर हुए कामों से शहरवासी संतोष जता रहे हैं। दिल्ली में आयोजित समारोह में आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीपसिंह पुरी व अन्य अतिथियों ने संभाग आयुक्त सह निगम प्रशासक संदीप यादव निगमायुक्त अंशुल गुप्ता, पूर्व निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, उपायुक्त कल्याणी पांडे को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया। इस पुरस्कार के बाद निगमायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी, सफाई अमले, सहयोगी संस्थाएं व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली ग्लोबल वेस्ट कंपनी व शहर वासियों के सामूहिक प्रयास से ही शहर को टॉप 5 में जगह मिली है। आगे और अधिक परिश्रम कर शहर को क्लीन सिटी में अव्वल दर्जा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।