October 15, 2025

उज्जैन। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा उद्घाटित नानाखेड़ा रोड के एक अस्पताल को लेकर प्रशासन द्वारा की गई नपती में 4000 स्क्वायर फीट से अधिक भूमि सरकारी पाई गई है ,प्रशासनिक अमले ने शुक्रवार सुबह दल बल के साथ नपती कर सरकारी जमीन को चिन्हित किया, वहीं हॉस्पिटल के पीछे राजेष स्टोन के देवनानी द्वारा भी 6700 वर्ग फिट भूमि निस्तार चरनोई की पाई गई है, वेद नगर के समीप बने देशमुख हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सहित पीछे स्थित टाइल्स कारोबारी के 11 हजार स्क्वायर फीट से अधिक शासकीय भूमि दबाने का मामला सामने आया है। कलेक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्व अमले ने ग्राम नानाखेड़ा की भूमि सर्वे क्रमांक 315 की नपती की जिसमें निस्तार चरनोई की भूमि पर हॉस्पिटल का पक्का निर्माण, एक स्कूल का गार्डन सहित अन्य पक्के निर्माण होना सामने आया है। राजस्व निरीक्षक सादिक खान के साथ पटवारी सुधीर गोस्वामी कमलेश शर्मा सहित अन्य दल ने जरिफ डालकर नपती की और पंचनामा बनाया। राजस्व रिकॉर्ड अनुसार 4500 वर्ग फिट शासकीय भूमि देशमुख हॉस्पिटल प्रबंधन और 6400 वर्ग फीट करीब भूमि पीछे स्थित टाइल्स कारोबारी प्रकाश देवनानी द्वारा दबा ली गई है। राजस्व अमले की रिपोर्ट के बाद प्रशासन अब शासकीय भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण हटाकर इसे कब्जो से मुक्त कराएगा। वहीं सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि राजेश जी स्टोन वाले सब नानी ने अपने हिस्से की जमीन प्रशांति इंस्टीट्यूट के संचालकों को विक्रय कर दी है।इस मामले में आर आई श्री खान ने कहा कि आज नपती की है ,रिपोर्ट एस डी एम उज्जैन को पेश की जाएगी।