उज्जैन। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन जिले के बड़नगर से कांग्रेस पार्टी से विधायक मुरली मोरवाल को चेतावनी दी है वे अपने पुत्र करण मोरवाल को 2 दिन में पेश करवा दे। नहीं तो ऐसी कार्रवाई करेंगे जो मध्य प्रदेश के लिए नजीर बन जाएगी। उन्होंने कहा कि मकान कुर्की की कार्रवाई चल रही है ऐसा ना हो कि कोई और सख्त कदम उठाना पड़े। गृह मंत्री ने आईजी उज्जैन रेंज को भी करण के जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार यदि अब करण पेश नहीं हुआ तो जिला प्रशासन विधायक के घर या अन्य अवैध निर्माण को भी निशाना बना सकता है।
बता दे की करण दुष्कर्म के आरोप में फरार है तथा उस पर पुलिस ने अब 15000 से बढ़ाकर 25000 इनाम घोषित कर दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेटियों एवं महिलाओं की इज्ज़त से खिलवाड़ करने वाले को हरगिज़ नहीं बख्शा जाएगा।
More Stories
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश
लोकायुक्त का चालान पेश, निगम उपायुक्त नीता जैन निलंबित
अखबार छपवाने के पैसे उड़ा देता है दारु में, व्हाट्सएप के माध्यम से केवल ब्लैकमेलिंग